उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आंगन में खेल रहे बच्चे को उठा ले गया गुलदार, झाड़ियों में मिला क्षत विक्षत शव, गुस्से में ग्रामीण - TERROR OF LEOPARD IN TEHRI

पूर्वाल गांव में गुलदार ने आंगन में खेल रहे बच्चे को निवाला बना लिया. ग्रामीणों ने गुलदार को गोली मारने की मांग की है.

Terror of Leopard in Tehri
आंगन में खेल रहे बच्चे को उठा ले गया गुलदार (FILE PHOTO ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 29, 2024, 9:39 PM IST

Updated : Sep 29, 2024, 9:47 PM IST

टिहरीः उत्तराखंड में गुलदार का हमला व निवाला बनाने का एक और मामला सामने आया है. घनसाली के भिलंगना वन रेंज की पट्टी हिंदाव की पूर्वाल गांव में गुलदार ने एक बच्चे को निवाला बना लिया. गुलदार बच्चे को आंगन से उठाकर ले गया. घटनास्थल से कुछ दूरी पर बच्चे क्षत विक्षत शव बरामद हुआ. ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को मारने की मांग की है.

घटना के मुताबिक, रविवार शाम करीब पांच बजे पूर्वाल गांव के घंडियाल बीटा तोक में अंकित राज का तीन साल का बेटा राजकुमार परिवार के अन्य बच्चों के साथ घर के आंगन में खेल रहा था. तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर झपटा मारा. अन्य बच्चों के चिलाने और शोर मचाने के बाद परिजन बाहर आए लेकिन तब तक गुलदार राजकुमार को उठाकर ले गया था. परिवार ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चे की खोजबीन शुरू की. कुछ दूरी पर ग्रामीणों को बच्चे का क्षत विक्षत शव मिला. ग्रामीणों के मुताबिक, उस दौरान भी गुलदार शव के पास ही था. और ग्रामीणों के शोर मचाने के बावजूद गुलदार बार-बार शव के पास आने की कोशिश कर रहा था.

ग्राम प्रधान संजय तिवारी ने बताया कि पूर्वाल गांव निवासी अमरू मिस्त्री की लड़की की शादी कोती बन गांव हो रखी है. वह इन दिनों अपने मायके पूर्वाल गांव बच्चे राजकुमार के साथ आ रखी थी. घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है. इससे पहले इसी साल 23 जुलाई को पड़ोसी ग्राम पंचायत भोड़ गांव में भी 9 साल के एक बच्चे को गुलदार ने आंगन से उठाकर अपना निवाला बना लिया था. उसके बाद वन विभाग ने गुलदार को मारने के लिए गांव में एक माह तक शूटर को तैनात किया था. लेकिन विभाग के हाथ सफलता नहीं लग सकी. पूर्वाल गांव की घटना से क्षेत्र में खौफ का माहौल है.

वहीं ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और गुलदार को नरभक्षी घोषित कर मार गिराने की मांग की है. उधर वन रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही गांव में विभाग की टीम भेज दी गई है. टीम गश्त कर ही है.

ये भी पढ़ेंःशावकों के साथ सैर करता दिखा गुलदार, देखें वीडियो

Last Updated : Sep 29, 2024, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details