गरियाबंद:अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तेंदुआ घायल हो गया है. घायल तेंदुए का इलाज वन विभाग की टीम कर रही है. घायल तेंदुए की उम्र महज डेढ़ से दो साल के बीच की है. गरियाबंद वन विभाग के मुताबिक शहर के पास एक अज्ञात वाहन ने तेंदुए को टक्कर मार दी और फरार हो गया. घायल तेंदुआ काफी देर तक गरियाबंद देवभोग के उरतुली मोड़ पर पड़ा रहा. स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंची. घायल तेंदुए का इलाज जारी है. जिस वाहन से टक्कर लगी है उसकी तलाश भी की जा रही है.
तेंदुए को लगी टक्कर:तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए पहुंची टीम ने लोहे के पिंजरे में तेंदुए को बंद किया फिर उसे लेकर वन विभाग पहुंचे. फिलहाल वन विश्राम गृह में तेंदुए की देख रेख की जा रही है. गरियाबंद के वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि तेंदुए के मुंह पर चोट आई है. वन विभाग का कहना है कि देखने से लगता है कि किसी वाहन से उसकी टक्कर हुई है. तेंदुए को फिलहाल स्थानीय पशु चिकित्सक की मदद से इलाज दिया गया है. घायल तेंदुए को दर्द निवारक दवाएं और एंटीबायोटिक दी जा रही है.