मंडी: जिला के जोगिंदरनगर में नर तेंदुए का शव मिला है. हालांकि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया में मौत का कारण किसी वाहन से टक्कर होना बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने तेंदुए को टक्कर मार दी थी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना मंडी पठानकोट नेशनल हाईवे 154 पर जोगिंद्रनगर के पातकू में शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह से सात बजे के बीच घटित हुई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हाईवे पर अज्ञात वाहन से तेंदुए के सिर पर गहरी चोटें लगी है, जिस कारण इसकी मौके पर ही मौत हो गई है. वन विभाग की टीम ने मृतक तेंदुए को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है, वहीं स्थानीय पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवा दी है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को स्थानीय लोगों ने जोगिंद्रनगर के पातकू में सड़क पर तेंदुए को देखा. तेंदुए को देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया. कोई हलचल न होने पर लोगों ने पास जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई. जानकारी मिलते ही डीएफओ जोगिंद्रनगर कमल भारती अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृत तेंदुए को अपने कब्जे में लिया.
डीएफओ कमल भारती ने बताया कि,'जिस स्थान पर यह तेंदुका मृत हालत में पाया गया है, वहां पर बहुत तीखा मोड़ है. अंदेशा है कि इस तीखे मोड़ को पार करते हुए ही वाहन से टकराने के कारण उक्त तेंदुए की मौत हुई है. शनिवार को विभागीय उच्चस्तरीय जांच कमेटी की देख रेख में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिल्हाल तेंदुए की उम्र 3-4 साल प्रतीत हो रही है.'
ये भी पढ़ें:हिमाचल का सपूत अरुणाचल प्रदेश में हुआ शहीद, 2 महीने पहले हुई थी शादी