नई दिल्ली:दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के जगतपुर गांव में आतंक फैलाने वाले तेंदुए को आखिरकार पकड़ लिया गया. सोमवार सुबह ही तेंदुआ यहां दिखा था और उसने कई स्थानीय लोगों पर हमला किया. जगतपुर गांव में 7 से 8 लोगों पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया. लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए तेंदुए को किसी तरीके से एक घर के कमरे के अंदर बंद कर दिया. 5 से 6 घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ा. इसके बाद उसको मेडिकल के लिए चिड़ियाघर ले जाया गया. वहीं, गांव के घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यहां गांव के लोगों को जंगली जानवरों का खतरा हमेशा बना रहता है, क्योंकि यमुना के किनारे और बायोडायवर्सिटी पार्क से कभी भी रिहायशी इलाके में यहां जंगली जानवरों का आना लगा रहता है. सुबह करीब 5:30 बजे गांव के अंदर तेंदुआ देखा गया, जिसके बाद एक-एक करके जो भी उसके सामने आया उसने अपना शिकार बनाया. करीब 10 से 12 लोगों पर हमला किया, जिनमें से 5 से 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए आनंद फाइनेंस के अस्पताल में पहुंचाया गया.
बुराड़ी विधानसभा के जगतपुर गांव में वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को ट्रैप करने के लिए मांस के टुकड़े का इस्तेमाल किया. मांस के टुकड़े पर नशीली दवा मिलाकर बंद कमरे के अंदर डाला गया. तेंदुए टुकड़ा खाते ही नशे की हालत में हो गया. इसके बाद मौका मिलते ही उसका सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर लिया गया. तेंदुए के पकड़ा जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. जगतपुर गांव में पहले भी तेंदुआ आ चुका है, जिसे स्थानीय लोगों पर हमला किया था. साल 2016 में तेंदुआ जगतपुर गांव में आया और बायोडायवर्सिटी पार्क और यमुना के किनारे से उसको पकड़ा गया था, लेकिन इस बार तेंदुए ने गांव के अंदर ही स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया.