उत्तराखंड

uttarakhand

घास लेने जंगल गई महिला पर गुलदार का हमला, साथियों ने बचाई जान - Leopard Attacks Woman

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 10, 2024, 5:13 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 5:20 PM IST

Leopard Attacks Woman in Rudraprayag रुद्रप्रयाग के जखोली में घास लेने जंगल गई महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया. साथियों ने देखा तो हल्ला मचाया जिसके बाद गुलदार महिला को छोड़ भाग खड़ा हुआ.

Leopard Attacks Woman in Rudraprayag
घास लेने जंगल गई महिला पर गुलदार का हमला (File Photo ETV Bharat)

रुद्रप्रयाग: जखोली ब्लॉक के ललूड़ी गांव में घास लेने जंगल गई एक महिला पर गुलदार (तेंदुए) ने अचानक हमला कर दिया. जिससे वे घायल हो गईं. जंगल में अन्य महिलाओं ने बीच बचाव के बाद उनकी जान बच सकी. बाद में उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी जखोली लाया गया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, जखोली ब्लॉक के ललूड़ी गांव निवासी 50 वर्षीय रैजा देवी पत्नी पूर्व सैनिक कीर्ति लाल शनिवार सुबह 8 बजे कमलेक तौक के जंगल में घास लेने गई हुई थी. इस बीच झाड़ी में घात लगाकर बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया. जिससे उनके हाथ और कमर में गंभीर चोटें आई हैं.

रैजा देवी ने बताया कि गुलदार को सामने देखरकर अचानक हमले से वह घबरा गई. वह चिल्लाने लगी. तभी साथ में घास लेने गई अन्य महिलाएं शोर-शराबा करते हुए मौके पर पहुंची. जिससे उनकी जान बच सकी. गुलदार शोर मचाने पर भाग गया.

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली लाया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है. क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह भंडारी ने सीएचसी जखोली में जाकर महिला का उपचार करवाने में मदद की. साथ ही वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने और घायल महिला को उचित मुआवजा देने की अपील की है. इधर, गुलदार के हमले की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ेंःरुद्रप्रयाग के जखोली में स्कूल जा रहे छात्र पर झपटा गुलदार, गांव वालों ने बचाई जान

Last Updated : Aug 10, 2024, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details