लखीमपुर:जिले में सोमवार को वोट डालकर घर वापस जा रहे ग्रामीणों पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें दो लोग घायल हो गए. घायलों को सीएससी में भर्ती कराया गया. जहां घायलों की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
वहीं, मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही सूचना पाकर नेताओं के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया था. वहीं, घायलों के परिवार वालों ने बताया कि अब तक इस गांव में कोई भी नेता नहीं आया था, लेकिन सोमवार को मतदान होने के कारण कई नेता पहुंचे हैं.
लखीमपुर खीरी के सिंगाही थाना क्षेत्र के गांव सहिजना में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब तेंदुए ने दो लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. दोनों घायलों को निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां घायलों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया .
ग्रामीणों ने बताया है सिंगाही थाना क्षेत्र के गांव सहिजना निवासी रोशन लाल अपने घर के बाहर लेटे हुए थे, तभी घर के सामने खेत में तेंदुए को आता देख रोशन लाल जान बचाकर भागने लगे, तेंदुए ने तभी रोशन लाल पर हमला कर दिया. शोर-शराब सुनकर पड़ोस वाले एकत्र हो गए. भीड़ देख तेंदुआ खेत के तरफ भाग गया. वहीं, घायल रोशन लाल को इलाज के लिए निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
वहीं, कुछ देर बाद तेंदुए ने वोट डालकर घर वापस आ रहे छड़ी राम पर रास्ते में हमला कर पास के खेत में खींच ले गया. इसके बाद ग्रामीणों ने चढ़ी राम को तेंदुए के चुंगल से छुड़ाया. चढ़ी राम को इलाज के लिए निघासन सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में भर्ती कराया, जहां चढ़ी राम की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं, जानकारी के बाद वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश कर रही है.