उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में गुलदार का आतंक, 3 लोगों पर किया हमला, दहशत में आए लोग - Ramnagar Leopard Attack - RAMNAGAR LEOPARD ATTACK

Leopard Attack on Ramnagar रामनगर में गुलदार ने तीन लोगों पर हमला कर अस्पताल पहुंचा दिया. जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. घायलों में एक महिला भी शामिल है. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. उधर, घटना के बाद भी वनकर्मियों के मौके पर न पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश है.

RAMNAGAR LEOPARD ATTACK
गुलदार के हमले में घायल युवक (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 15, 2024, 12:33 PM IST

Updated : May 15, 2024, 5:32 PM IST

रामनगर में गुलदार का आतंक (वीडियो- ईटीवी भारत)

रामनगर:नैनीताल जिले के रामनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बाघ और गुलदार के आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में पूछड़ी गांव में बगीचे में काम कर रहे दो लोगों पर गुलदार ने हमला कर दिया. इसके अलावा एक और महिला पर भी हमला किया है. गुलदार के हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद पूछड़ी गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, रामनगर के पूछड़ी गांव में कुछ लोग बगीचे में काम कर रहे थे. तभी अचानक से तुलसीराम (उम्र 60 वर्ष) और शेख अरमान (उम्र 25 वर्ष) पर गुलदार ने हमला कर दिया. उनकी चीख पुकार सुन बगीचे में मौजूद अन्य लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और जोर-जोर से शोर मचाया. ऐसे में शोर सुनकर गुलदार दोनों को लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग गया. घटना के बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां पर उनका उपचार चल रहा है.

वहीं, घायल शेख अरमान ने बताया कि वो बगीचे में अपनी बिजली की तार सही कर रहा था. तभी गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. काफी देर तक वो गुलदार से खुद को छुड़ाता रहा, लेकिन गुलदार ने उसके कंधे, गले और सीने पर अपने नाखूनों से कई वार कर दिए. अरमान ने कहा कि ग्रामीणों के हो हल्ला के बाद गुलदार उसे छोड़ कर बगल में पानी भर रहे बुजुर्ग पर हमला कर दिया. गुलदार ने एक और महिला पर भी हमला किया है. जिसका रामनगर संयुक्त अस्पताल में उपचार चल रहा है.

इसके अलावा घायल तुलसीराम ने बताया कि वो बगीचे के पास पानी भर रहे थे. इसी बीच गुलदार ने उन पर भी हमला कर घायल कर दिया. गुलदार के हमले में तुलसीराम के भी सिर पर नाखूनों के गंभीर निशान आए हैं. उधर, घटना की सूचना देने के बाद भी वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे, जिस पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने वन विभाग से जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की.

वहीं, प्रधान पति हाजी शकील अंसारी ने बताया कि पिछले 2 सालों से इस क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है. कई लोग गुलदार के हमले में घायल हो चुके हैं, लेकिन आज तक विभागीय अधिकारी इस गुलदार को कैद नहीं कर पाए हैं, जिस कारण लगातार इस क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है.

क्या बोले वनाधिकारी?मामले में तराई पश्चिमी के रामनगर रेंज के वन दरोगा मोहनचंद पांडे ने कहा कि क्षेत्र में कैमरा ट्रैप लगाने के साथ ही गुलदार की मॉनिटरिंग की जाएगी. उसकी उपस्थिति पता करने के बाद पूछड़ी क्षेत्र में पिंजरा लगाने को लेकर उच्चस्तर से डिमांड की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 15, 2024, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details