बिजनौर :जिले के अफजलगढ़ इलाके में खेत में काम कर रहे किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया. किसान ने भी अपने बचाव में संघर्ष किया. इस बीच शोर सुनकर आसपासके लोग भी आ गए. करीब 5 मिनट तक तेंदुए के साथ किसान का संघर्ष चला. इस बीच लोगों ने किसान को बचाने के लिए तेंदुए पर लाठी से हमला जारी रखा. इस संघर्ष में किसान तो बुरी तरह घायल हुआ ही, तेंदुए की भी मौत हो गई. काशीपुर अस्पताल में भर्ती किसान की हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना मिलने के बाद भी घंटों देरी से वन विभाग की टीम पहुंची. जिससे लोगों में नाराजगी है.
खेत में काम करने के दौरान हमला:गांव भिक्कावाला जो कि उत्तराखंड के काशीपुर से लगा हुआ है, बुधवार देर शाम करीब 5:30 बजे गांव के जंगल में पूर्व सैनिक टेक्वीर सिंह (60) अपने खेतों में फसल की कटाई देखने के लिए गए थे. किसान खेत के पास स्थित एक नाले में उगी झाड़ियों को साफ करने लगे, तभी अचानक तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया. टेक्कीर साहस के साथ तेंदुए का सामना करने लगे. इस दौरान वे नीचे गिर गए और तेंदुए उन्हें दबोचने की कोशिश करने लगा.