अंबाला : हरियाणा के अंबाला में तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. आदमखोर हो चुका तेंदुआ लोगों पर अटैक करने से गुरेज नहीं कर रहा. तेंदुए ने अंबाला के मुलाना कस्बे के ठरवा गांव में अटैक कर दिया और एक मासूम को जबड़े में दबा लिया लेकिन इसी बीच लोगों ने शोर मचाया जिसके बाद तेंदुआ बच्चे को छोड़कर मौके से भाग गया. तेंदुए की एक्टिविटी को देखते हुए वन विभाग के साथ पुलिस विभाग की टीम अलर्ट पर है.
तेंदुए ने बच्चे को जबड़े में दबाया :अंबाला के मुलाना कस्बे के ठरवा गांव में रविवार देर शाम तेंदुआ देखे जाने से दहशत का माहौल पनप गया. इसी बीच तेंदुए ने ठरवा से एक 5 साल के बच्चे को अपने जबड़े में फंसा लिया. लोगों ने तेंदुए को देखकर शोर मचाया. इसी बीच तेंदुआ घायल बच्चे को थोड़ी दूर ले जाकर छोड़कर भाग गया. तेंदुए के जबड़े में फंसने के चलते बच्चे की हालत गंभीर है और बच्चे के जबड़े और गर्दन पर काफी गहरे जख्म बताए जा रहे हैं. परिजनों ने बच्चे को गंभीर हालत में नारायणगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवा दिया है जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.
तेंदुए की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी :तेंदुए की ख़बर मिलते ही गांव के सरपंच के पति प्रिंस ने वाइल्ड लाइफ समेत वन विभाग को सूचित कर दिया है. मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. वहीं गांव में तेंदुए को देखे जाने से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीण डर के चलते सहमे हुए हैं. वहीं पुलिस टीम भी अलर्ट मोड पर है.