उन्नाव : जिले में देर रात अतिक्रमण हटाने गए लेखपाल व कर्मचारियों की टीम से नाराज लोगों ने मारपीट कर ली. मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह लेखपाल व अन्य कर्मियों को भीड़ से बचाकर बाहर किया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रार्थना पत्र मिलते ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, उन्नाव शहर में छोटे से लेकर बड़े चौराहे के बीच जाम की बड़ी समस्या बनी रहती है. जिसको ध्यान में रखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नगर पालिका की टीम व क्षेत्र के लेखपाल देर रात अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे. जिसके बाद अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू कराई. कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया. इस दौरान लेखपाल और वहां पर मौजूद पालिका कर्मियों को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह लेखपाल व नगर पालिका कर्मियों को हटाकर मामले को शांत कराया. वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो बिना पूर्व सूचना रात 1:00 बजे अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा था, जिससे उनमें गुस्सा है. वहीं, लेखपाल की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद उन्नाव जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, हालांकि अभी तक कर्मचारियों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.