रांची: सीपीआईएम की नवनिर्वाचित झारखंड राज्य कमेटी की बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हुई. इसमें वरिष्ठ नेता और पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा करात शामिल हुईं. इस बैठक में मदुरै में होने वाली 24 वीं पार्टी कांग्रेस के लिए जारी राजनीतिक प्रस्ताव के मसौदे की रिपोर्टिंग की गई. सीपीआईएम की 24 वीं पार्टी कांग्रेस 02 से 06 अप्रैल तक तमिलनाडु के मदुरै शहर में आयोजित होना प्रस्तावित है.
केंद्रीय बजट के खिलाफ 14 से 20 फरवरी तक वामदलों का विरोध अभियान
सीपीआईएम की नई राज्य कमेटी की आज की बैठक में केंद्रीय बजट-2025 के जनविरोधी प्रस्तावों के खिलाफ पार्टी कैसे अन्य वामदलों के साथ मिलकर अपने आंदोलन को धारदार बनाये, इस पर भी चर्चा हुई. देश भर के वाम दल केंद्रीय बजट के जनविरोधी प्रस्ताव के खिलाफ 14 फरवरी से 20 फरवरी तक अभियान चलाने की घोषणा कर रखी है.
सीपीआईएम के झारखंड राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए संघीय बजट में परमाणु ऊर्जा का निजीकरण, बीमा क्षेत्र में सौ प्रतिशत एफडीआई, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कल्याण फंड में कटौती तथा एकीकृत बाल विकास के लिए आवंटन नहीं बढ़ाया गया है. बजट प्रावधान को पूरी तरह एकपक्षीय बनाकर कॉरपोरेट पक्ष को मजबूत करने की कोशिश की गई है.