उदयपुर: राजस्थान के टोंक में एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में मचे बवाल के अब इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने राज्य की भजनलाल सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. इस मामले में राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश में सरकार का इकबाल खत्म होता जा रहा है.
जूली शुक्रवार को मेवाड़ के दौरे पर थे. उन्होंने यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि टोंक में हुई घटना राजस्थान को शर्मसार करने वाली है. इस तरह की घटनाओं की समाज और राजनीति में कोई जगह नहीं है. जूली ने कहा, 'राजस्थान में सरकार का इकबाल खत्म होता नजर आ रहा है.ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं इस सरकार में सामने आई है'. उन्होंने कहा कि बीते 10 महीने के कार्यकाल में राजस्थान में कानून व्यवस्था खत्म हो रही है. जूली ने कहा कि राजस्थान में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इस पूरे घटनाक्रम से साफ नजर आता है कि राजस्थान में मॉनिटरिंग सिस्टम कमजोर है. जूली ने कहा कि ऐसी स्थिति क्यों आई कि एक अधिकारी को थप्पड़ मारना पडा?.