राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एसडीएम थप्पड़ कांडः नेता प्रतिपक्ष जूली ने भजनलाल सरकार पर खड़े किए सवाल - LEADER OF OPPOSITION

टोंक में एसडीएम थप्पड़ कांड को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राज्य की भजनलाल शर्मा सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

Leader of Opposition
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Photo ETV Bharat Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 15, 2024, 4:01 PM IST

Updated : Nov 15, 2024, 5:04 PM IST

उदयपुर: राजस्थान के टोंक में एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में मचे बवाल के अब इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने राज्य की भजनलाल सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. इस मामले में राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश में सरकार का इकबाल खत्म होता जा रहा है.

नेता प्रतिपक्ष जूली ने भजनलाल सरकार पर खड़े किए सवाल (Video ETV Bharat Udaipur)

जूली शुक्रवार को मेवाड़ के दौरे पर थे. उन्होंने यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि टोंक में हुई घटना राजस्थान को शर्मसार करने वाली है. इस तरह की घटनाओं की समाज और राजनीति में कोई जगह नहीं है. जूली ने कहा, 'राजस्थान में सरकार का इकबाल खत्म होता नजर आ रहा है.ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं इस सरकार में सामने आई है'. उन्होंने कहा कि बीते 10 महीने के कार्यकाल में राजस्थान में कानून व्यवस्था खत्म हो रही है. जूली ने कहा कि राजस्थान में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इस पूरे घटनाक्रम से साफ नजर आता है कि राजस्थान में मॉनिटरिंग सिस्टम कमजोर है. जूली ने कहा कि ऐसी स्थिति क्यों आई कि एक अधिकारी को थप्पड़ मारना पडा?.

पढें: SDM थप्पड़ कांड : समरावता में बवाल, पुलिस और नरेश मीणा समर्थकों के बीच लाठी-भाटा जंग, कई घायल

चुनाव निष्पक्ष नहीं हुए:जूली ने भजनलाल शर्मा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन पार्टी बनता हुआ नजर आ रहा था. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो ये लोग उपचुनाव भी निष्पक्ष तौर से नहीं करवा पा रहे, वहीं दूसरी तरफ उनके नेता वन स्टेट, वन इलेक्शन की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के दौरान पूरे घटनाक्रम से ऐसा लगता है कि जैसे चुनाव आयोग भी दबाव में काम कर रहा हो.

Last Updated : Nov 15, 2024, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details