अलवर. राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने गुरुवार को विधानसभा के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से संसद में उपयोग में ली गई भाषा को अमर्यादित बताया है. प्रतिपक्ष नेता जूली ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कही गई बातें प्रधानमंत्री पद की गरिमा के विपरीत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से कांग्रेस पर मंगलसूत्र ले जाने, भैंस चोरी करने, अल्पसंख्यकों को देश की संपदा बांटने जैसी बातें करना उनकी पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है.
जूली ने कहा कि लोकसभा में पीएम के शब्दों में घमंड, अहंकार, हिटलरशाही, तानाशाही दिखाई पड़ती है. प्रधानमंत्री मोदी की ओर से संसद में राहुल गांधी को इंगित कर उन्हें बालक बोलने पर प्रतिपक्ष नेता ने कहा कि रामायण में भी रावण ने भगवान श्रीराम को बालक समझने की भूल की थी और उसका नतीजा आज सबके सामने है.