जयपुर.नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा नेताओं को झूठा व मक्कार कहा. उन्होंने कहा कि ये जनता से झूठ बोलते हैं और एक ही झूठ को बार-बार दोहराते हैं, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में राम मंदिर के मुद्दे का कोई असर नहीं होगा. दरअसल, कांग्रेस के कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए जूली ने कहा कि ईआरसीपी के इंतजार में पूरे पांच साल निकल गए. यही गजेंद्र सिंह शेखावत हैं, जो तब इसे लेकर नहीं आए और अब जब लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने में 20-25 दिन शेष बचे हैं तो समय निकाल लिए. इससे साफ है कि ये लोग झूठे और मक्कार हैं. जनता से झूठ बोलते हैं और एक झूठ को बार-बार बोलते हैं, ताकि राज्य की जनता को गुमराह कर सके.
जो बीत गई, वो बात गई :दो लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीतने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि उससे पहले हमने प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर लगातार जीत हासिल की है. यहां स्थायी कुछ भी नहीं है, जो बीत गई, वो बात गई. अब नए सिरे से शुरुआत कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. कार्यकर्ताओं में जोश है. हमारे कार्यकर्ता कमजोर नहीं हैं, वो सीट निकालकर लाएंगे. विधानसभा चुनाव में भी हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है.
इसे भी पढ़ें -'विधानसभा में यह हाल है कि सत्तापक्ष के मंत्री जवाब नहीं दे पा रहे हैं', टीकाराम जूली का भाजपा पर तंज
बजट से कुछ लेना-देना नहीं :अंतरिम बजट के सवाल पर उन्होंने कहा कि बजट से कुछ लेना देना नहीं है. ये सिर्फ फॉर्मेलिटी है. हाथी के दांत खाने और दिखाते के अलग होते हैं, जो वादे इन्होंने जनता से किए थे, क्या वो पूरे हो गए? दो महीने में अभी तक एक कैबिनेट बैठक कर पाए हैं. वो भी सिर्फ इसलिए कि राज्यपाल का अभिभाषण तैयार करवाना था या जो दिल्ली से अभिभाषण आया था. उस पर मुहर लगानी थी. इसके अलावा क्या हुआ.