झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'खाता न बही, मैडम कल्पना जो बोले वही सही', नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कुछ इस अंदाज में कल्पना सोरेन और सीएम चंपाई पर कसा तंज - Amar Bauri on Kalpana Soren

Leader of opposition Amar Bauri. जमशेदपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सीएम चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन पर हमला बोला है. उन्होंने जहां सीएम चंपाई को कठपुतली बताया, वहीं कल्पना सोरेन के बारे में कहा कि वह परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति को आगे बढ़ा रही हैं.

Amar Bauri on Kalpana Soren
Amar Bauri on Kalpana Soren

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 15, 2024, 10:14 AM IST

अमर बाउरी का बयान

जमशेदपुर:नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पर हमला बोला है. जमशेदपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को सर्कस का शेर बताया है. वे जमशेदपुर स्थित बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार के मुखिया भले ही चंपाई सोरेन हैं, लेकिन इसका नियंत्रण किसी और के हाथ में है. उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति में यह कहा जा सकता है कि खाता न बही मैडम कल्पना जो बोले वह सही.

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि सीएम चंपाई सोरेन का 14 सीटें जीतने का बयान मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने जैसा है. आज पूरा झारखंड पूछ रहा है कि सीएम चंपाई सोरेन की इतनी दुर्गति क्यों है? आज झामुमो की चुनावी रणनीति और बैठकों से सीएम चंपाई सोरेन को किनारे कर दिया गया है और मैडम कल्पना सोरेन वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति का नेतृत्व कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि आज झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष गुरुजी हैं, कार्यकारी अध्यक्ष जेल में हैं. ऐसे में परिवारवाद और वंशवाद की सबसे सटीक और अनूठी मिसाल बन चुकीं कल्पना सोरेन के पास न तो पार्टी में कोई पद है और न ही उनके पास कोई राजनीतिक अनुभव है. फिर वे किस हैसियत से फैसले लेने और राजनीति के केंद्र पर काबिज होने के लिए स्वतंत्र हैं.

सुदिव्य सोनू के बयान पर तंज

सुदिव्य सोनू के बयान का जिक्र करते हुए अमर बाउरी ने कहा कि उनके बयान 'आप मुख्यमंत्री चुन रहे हैं, विधायक नहीं' का क्या मतलब है? क्या सीएम चंपाई सोरेन के दिन पूरे हो गए हैं? क्या अब उनकी विदाई का समय आ गया है?

अमर बाउरी ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जब मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री बने थे, तब मैडम सोनिया गांधी सत्ता के केंद्र में थीं. हम भाई-भतीजावाद की राजनीति के आरोप ऐसे ही नहीं लगाते, ये सब पुराने उदाहरण हैं. वहीं, आज झारखंड में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं. जहां सत्ता की सारी ताकत मैडम कल्पना के हाथ में है और चंपeई सोरेन महज केयरटेकर, सीएम और कठपुतली बनकर रह गये हैं.

'सीएम अपने विधानसभा क्षेत्र तक ही सीमित'

अमर बाउरी ने कहा कि मुख्यमंत्री किसी भी पार्टी के स्टार प्रचारक होते हैं, लेकिन सीएम चंपाई सोरेन अपने विधानसभा में बैठकर 3 दिनों का कार्यक्रम बना रहे हैं. इसका मतलब साफ है कि मैडम कल्पना सोरेन ने उन्हें अपने विधानसभा तक ही सीमित रखने का काम किया है.

वहीं, अमर बाउरी ने कहा कि भाजपा जमशेदपुर समेत झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी और राज्य की प्रबुद्ध जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत के संकल्प यात्रा में भागीदार बनेगी. अमर बाउरी ने कहा कि राज्य में साढ़े चार साल की लूट, भ्रष्टाचार और कुकर्मों के बाद आगामी लोकसभा चुनाव में झामुमो-कांग्रेस और राजद का सफाया हो जायेगा.

यह भी पढ़ें:जेपी पटेल को लोकसभा चुनाव जीतने का भरोसा नहीं, इसलिए बने रहना चाहते हैं विधायक, लोबिन के कथनी-करनी में फर्क: अमर बाउरी - Amar Bauri Exclusive Interview

यह भी पढ़ें:अमर बाउरी ने जेपी पटेल की सदस्यता रद्द करने के लिए स्पीकर को लिखा पत्र, मांडू विधायक बीजेपी छोड़ कांग्रेस में हुए हैं शामिल

यह भी पढ़ें:नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कांग्रेस को कह दिया सनातन विरोधी, जानिए क्या है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details