जमशेदपुर:नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पर हमला बोला है. जमशेदपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को सर्कस का शेर बताया है. वे जमशेदपुर स्थित बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार के मुखिया भले ही चंपाई सोरेन हैं, लेकिन इसका नियंत्रण किसी और के हाथ में है. उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति में यह कहा जा सकता है कि खाता न बही मैडम कल्पना जो बोले वह सही.
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि सीएम चंपाई सोरेन का 14 सीटें जीतने का बयान मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने जैसा है. आज पूरा झारखंड पूछ रहा है कि सीएम चंपाई सोरेन की इतनी दुर्गति क्यों है? आज झामुमो की चुनावी रणनीति और बैठकों से सीएम चंपाई सोरेन को किनारे कर दिया गया है और मैडम कल्पना सोरेन वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति का नेतृत्व कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि आज झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष गुरुजी हैं, कार्यकारी अध्यक्ष जेल में हैं. ऐसे में परिवारवाद और वंशवाद की सबसे सटीक और अनूठी मिसाल बन चुकीं कल्पना सोरेन के पास न तो पार्टी में कोई पद है और न ही उनके पास कोई राजनीतिक अनुभव है. फिर वे किस हैसियत से फैसले लेने और राजनीति के केंद्र पर काबिज होने के लिए स्वतंत्र हैं.
सुदिव्य सोनू के बयान पर तंज
सुदिव्य सोनू के बयान का जिक्र करते हुए अमर बाउरी ने कहा कि उनके बयान 'आप मुख्यमंत्री चुन रहे हैं, विधायक नहीं' का क्या मतलब है? क्या सीएम चंपाई सोरेन के दिन पूरे हो गए हैं? क्या अब उनकी विदाई का समय आ गया है?
अमर बाउरी ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जब मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री बने थे, तब मैडम सोनिया गांधी सत्ता के केंद्र में थीं. हम भाई-भतीजावाद की राजनीति के आरोप ऐसे ही नहीं लगाते, ये सब पुराने उदाहरण हैं. वहीं, आज झारखंड में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं. जहां सत्ता की सारी ताकत मैडम कल्पना के हाथ में है और चंपeई सोरेन महज केयरटेकर, सीएम और कठपुतली बनकर रह गये हैं.