लखनऊ:राजधानी लखनऊ की मोहान रोड योजना में उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एजुकेशन हब बनेगी. इसके लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत योजना में स्पेशल एजुकेशन एरिया को विकसित किया जाएगा. जहां दुबई और कतर की तर्ज पर एक ही जगह पर प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी. लखनऊ विकास प्राधिकरण की एक महत्वपूर्ण बैठक में सीएम के वित्तीय सलाहकार केवी राजू, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल और एलडीए उपाध्यक्ष की मौजूदगी में इसका ड्राफ्ट तैयार किया गया.
बैठक में एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने योजना के ले-आउट का प्रेजेन्टेशन देते हुए बताया कि, चंडीगढ़ और पंचकुला की तरह मोहान रोड योजना का विकास ग्रिड पैटर्न पर किया जाएगा. योजना में कुल आठ सेक्टर बनाये जाएंगे, जिसके प्रत्येक सेक्टर में साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सेक्टोरल शाॅपिंग सेंटर, बारात घर और वेन्डिंग जोन का प्रावधान किया जाएगा. साथ ही सभी बड़े चौराहों पर रोटरी विकसित की जाएगी, जिसमें बायीं ओर मुड़ने वाले ट्रैफिक को फ्री-पास दिया जाएगा. योजना में 112.50 वर्गमीटर से 450 वर्गमीटर एरिया के कुल 2532 आवासीय भूखण्ड के साथ ग्रुप हाउसिंग के बड़े भूखण्ड नियोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही योजना में शिक्षण संस्थानों के लिए बल्क में भूखण्ड नियोजित करते हुए इसे एजुकेशन सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा.