उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में फिर गरजा बुलडोजर, जानिए इस बार कहां ढहाए गए अवैध निर्माण - लखनऊ न्यूज

लखनऊ में एक बार फिर से बुलडोजर गरजा है. चलिए जानते हैं इस बार लखनऊ में कहां अवैध निर्माण ढहाए गए.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 6:45 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण(एलडीए) के उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रवर्तन जोन एक की टीम ने गोसाईंगंज के मस्तेमऊ में अवैध प्लाटिंग बुलडोजर से ढहा दी गई है.

प्रवर्तन जोन एक की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह के मुताबिक कालीचरण पुत्र गोकुल द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मस्तेमऊ में भूमि खसरा संख्या-121 पर 0.8700 हेक्टेयर क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग थी. इसे कोर्ट के आदेश पर ध्वस्त कर दिया गया है. इस दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़कें, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल, गेट व भूखण्डों को समतल कर दिया गया है.


चिनहट, इंदिरानगर और जानकीपुरम में पांच अवैध निर्माण सील
अवैध रूप से निर्मित किये जा रहे रो-हाउस भवन समेत पांच अवैध निर्माण सील किये गए हैं. राजू पाण्डेय व अन्य द्वारा जानकीपुरम के ग्राम-मिर्जापुर में आरूष क्लीनिक के पीछे लगभग 9,000 वर्गफिट क्षेत्रफल में अवैध रूप से रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था. इन्हें कोर्ट के आदेश पर सील कर दिया गया है. जोनल अधिकारी ने बताया कि इसके साथ तालिब हसन व अन्य द्वारा चिनहट की गुलजार कालोनी में लगभग 3500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बेसमेंट समेत दो मंजिला भवन का निर्माण कराया गया था. रितुज सोमवंशी व अभिषेक सिंह द्वारा गुलजार कालोनी के भूखण्ड संख्या-37 पर 2500 वर्गफिट क्षेत्रफल में लोअर-अपर ग्राउंड फ्लोर, प्रथम तल एवं द्वितीय तल तक निर्माण कार्य कराया गया था. सचिन सिंह व अन्य द्वारा इंदिरा नगर के खुर्रमनगर में पिकनिक स्पाॅट रोड पर भूमि खसरा संख्या-235 पर 5000 वर्गफिट क्षेत्रफल में बेसमेंट समेत पांच मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था. बिल्डर खुर्रम एवं हमजा, कुसुम गुप्ता व उमंग गुप्ता द्वारा महानगर के सेक्टर-बी में भूखण्ड संख्या-बी-337ए पर 979.51 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बेसमेंट समेत तीन मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था. अवैध रूप से किये जा रहे इन निर्माणों को प्रवर्तन टीम द्वारा पूर्व में सील किया गया है,

ABOUT THE AUTHOR

...view details