उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्यादा ट्रैफिक लोड से 'बूढ़ा' हुआ लखनऊ का ये चौराहा फिर होगा 'जवान', LDA फुटपाथ से लेकर सबकुछ बदलेगा - lda news

ज्यादा ट्रैफिक लोड से 'बूढ़ा' हुआ लखनऊ का एक चौराहा जल्द ही 'जवान' नजर आएगा. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

lda news Lucknow Development Authority beautify gomti nagar intersection in hindi
लखनऊ विकास प्राधिकरण चौराहे को संवारेगा. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 8:29 AM IST

लखनऊ: गोमती नगर के हैनीमेन चौराहे पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को जल्द छुटकारा मिलेगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण चौराहे की री-माॅडलिंग कराएगा. इसके तहत सेंट्रल व ट्रैफिक आईलैंड के साथ ही फुटपाथ व मीडियन को सुधारा जाएगा और लैण्ड स्केपिंग एवं हाॅर्टीकल्चर के आकर्षक कार्य कराए जाएंगे. प्राधिकरण के वीसी प्रथमेश कुमार के निर्देश पर इसका टेंडर जारी कर दिया गया है.

इस संबंध में बीते शनिवार को वीसी ने अभियंत्रण अनुभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके शहर में कराए जा रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाने के साथ ही सभी कार्यों को समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए गए.

एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि गोमती नगर के विराज खण्ड में स्थित हैनीमेन चौराहे पर ट्रैफिक का काफी लोड रहता है. खासतौर पर पीक ऑवर्स में यह समस्या बढ़ जाती है, जिससे ट्रैफिक जाम लगता है. इसे ध्यान में रखते हुए स्थल का सर्वे कराया गया था, इसके बाद चौराहे की री-माॅडलिंग कराने को लेकर सुझाव मिले थे.


अब इसी के आधार पर 88.81 लाख की लागत से चौराहे की री-डिजाइनिंग व रोड सेफ्टी के कार्य कराए जाएंगे. इसके अंतर्गत चौराहे पर टेबल टाॅप का निर्माण कराते हुए मीडियन का विस्तार कराया जाएगा. साथ ही नए सिरे से फुटपाथ निर्मित करते हुए इंटरलाॅकिंग टाइल्स लगवायी जाएंगी. सुरक्षा के दृष्टिगत साइनेज बोर्ड लगाये जाएंगे और नालियों को ढकने का कार्य कराया जाएगा. साथ ही ग्रीन कवर एरिया को सुदृढ़ करने के लिए लैण्ड स्केपिंग व हाॅर्टीकल्चर के कार्य कराये जाएंगे.

चिनहट में 800 मीटर लंबे नाले का निर्माण
चिनहट में बीबीडी इंटीग्रेटेड टाउनशिप से आच्छादित ग्राम-सेमरा, शाहपुर व सरायंशेख में जल भराव की समस्या को देखते हुए नाले का निर्माण कराया जाएगा. यह नाला लगभग 800 मीटर लंबाई में निर्मित किया जाएगा. इसके लिए ग्रामीण विकास शुल्क के मद में जमा धनराशि में से लगभग दो करोड़ रूपये खर्च किये जाएंगे. वहीं, बसन्तकुंज के सेक्टर-आई में प्रधानमंत्री आवास योजना के पास 18 मीटर चौड़ी सड़क व साइड पटरी का निर्माण 57 लाख रूपये की लागत से कराया जाएगा. इसके अलावा शारदा नगर योजना में चेशायर होम्स के सामने वाली सड़क पर जल निकासी के लिए 25 लाख रूपये की लागत से आरसीसी नाले का निर्माण करवाया जाएगा.


रिवर फ्रंट पर क्षतिग्रस्त पाथ-वे की होगी मरम्मत
वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों गोमती रिवर फ्रंट का निरीक्षण किया गया था, जिसमें गांधी सेतु के पास पाथ-वे के पत्थर क्षतिग्रस्त हालत में मिले थे. इसकी मरम्मत के साथ ही रिवर फ्रंट पर बने गजीबो की पुताई आदि का काम कराया जाएगा. इसके अलावा बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-पी में अवैध कब्जे से खाली कराई गई व्यावसायिक भूमि से मलबा हटवाकर सर्फेस ड्रेसिंग का कार्य कराया जाएगा. इसके लिए भी टेंडर जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details