लखनऊ: राजधानी में अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ शुक्रवार को एलडीए ने चिनहट क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की. बिल्डर और सहयोगियों द्वारा 8 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से निर्मित किये गये रो-हाउस, भवनों पर बुलडोजर चलाया गया. दिन भर चली कार्रवाई के दौरान 40 रो-हाउस को ध्वस्त कर जमींदोज कर दिया गया है.
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि बिल्डर रजत गुप्ता, अंशु उपाध्याय, पार्थ सिंह, अंकुर द्वारा चिनहट के ग्राम-अनौराकला खुर्द में 8 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था. एलडीए से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना ही इन निर्माण और विकास कार्यों को एलडीए ने पूर्व में सील भी किया था. लेकिन, बिल्डर और उसके सहयोगी नहीं रूके और स्थल पर सील तोड़कर पुनः निर्माण कार्य शुरु किया. इस पर विहित न्यायालय द्वारा उक्त प्रकरण में ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गए थे.
इसे भी पढ़े-नगर निगम ने दरगाह की दीवार पर चलाया बुलडोजर, भड़के लोगों ने अधिकारियों को दौड़ाया