दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में आज से सड़कों पर उतरेंगे वकील, हर दिन 2 घंटे करेंगे सड़क जाम - GHAZIABAD COURT PREMISES CASE

गाजियाबाद कोर्ट परिसर विवाद के बाद पश्चिमी यूपी के वकील हड़ताल पर, 22 जिलों के वकील सोमवार से हर दिन दो घंटे करेंगे सड़क जाम

11 नवंबर से सड़कों पर उतरेंगे वकील
11 नवंबर से सड़कों पर उतरेंगे वकील (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2024, 12:55 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:29 अक्टूबर को जिला न्यायालय परिसर में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर गाजियाबाद में अधिवक्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. कचहरी के मेन गेट पर ताला लटका है. मेन गेट बंद होने के चलते कचहरी में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बार एसोसिएशन गाजियाबाद में आंदोलन को रफ्तार देने के लिए रणनीति तैयार कर ली है. फिलहाल कचहरी में काम ठप है. अधिवक्ताओं ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी. दिवाली की छुट्टियों के बाद से लगातार अधिवक्ता हड़ताल पर है.

वकीलों के हड़ताल को लेकर प्रस्ताव पारित :बार एसोसिएशन गाजियाबाद की हुई बैठक में 29 अक्टूबर को जिला न्यायालय परिसर में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज की घटना को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए हैं. कचहरी परिसर में वकीलों के चैंबर बंद है. वकीलों के हड़ताल पर होने से आम लोगों को खासा परेशानी हो रही है. हड़ताल की जानकारी न होने के चलते कचहरी आने वाले लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है.

11 नवंबर से आंदोलन तेज करने की तैयारी :सोमवार, 11 नवंबर 2024 से आंदोलन को तेज करने की अधिवक्ताओं ने घोषणा की है. सोमवार से अधिवक्ता 2 घंटे अपने मुख्य मार्ग को शान्तिपूर्ण तरीके से अवरूद्ध कर धरना प्रदर्शन करने का काम करेंगे. 11 नवंबर से प्रत्येक दिन यूपी के प्रत्येक जिला न्यायालय, टैक्स बार, तहसील बार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक धरना प्रदर्शन करेंगे और इसी दौरान समय दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक शान्तिपूर्ण तरीके से रास्ताबंद कर धरना प्रदर्शन करने का काम करेंगे.

क्या है पूरा मामला :29 अक्टूबर को गाजियाबाद जिला जज अनिल कुमार की कोर्ट में वकीलों के साथ हुई तीखी नोंकझोक के बाद पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज कर दिया गया.कोर्ट रूम में लाठीचार्ज के बाद गाजियाबाद समेत पूरे प्रदेश और यहां तक की दिल्ली के अ‌धिवक्ता भी आक्रोशित हो गए .

बार एसोसिएशन की बैठक में पारित प्रस्ताव

1. गाजियाबाद बार एसोसिएशन का आन्दोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश संघर्ष समिति की अगुवाई बार एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा की जायेगी .

2. इस आन्दोलन से सम्बन्धित जो भी निर्णय किया जायेगा, वो सभी को मान्य होगा

3. पश्चिमी यूपी संघर्ष समिति के चेयरमैन रोहताश्व अग्रवाल द्वारा जारी कोई भी प्रस्ताव अवैध, निष्प्रभावी घोषित माना जायेगा.

4.जब तक बार एसोसिएशन गाजियाबाद का आन्दोलन जारी है और सभी मांगे पूर्ण नही हो जाती है, तब तक पश्चिमी यूपी के सभी 22 जनपद न्यायालय और तहसील के समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य एवं पंजीकरण कार्य और टैक्स बार एसोसिएशन भी हड़ताल पर रहेगें.

अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल चीफ जस्टिस ऑफ यूपी से मिलेगा :अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल चीफ जस्टिस ऑफ उत्तर प्रदेश से मिलकर अपनी मांगों को पूर्ण कराने का काम करेगा, जिसमें जिला जज का स्थानान्तरण/निलम्बन, दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत एवं प्रशासनिक कार्यवाही, अधिवक्ता साथियों के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमे वापिस होना/चोटिल अधिवक्ताओं के लिए सहायता राशि एवं अधिवक्ता हित के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लागू होने की मांग सम्मिलित है.

गाजियाबाद बार एसोसिएशन का ऐलान :गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्ज में शामिल पुलिस अधिकारियों के तबादला और उच्च स्तरीय जांच की मांग करती है. जब तक दोषियों का तबादला नहीं होता है तब तक बार एसोसिएशन गाजियाबाद के समस्त अधिवक्ता न्यायालयों में कार्य से विरत रहेंगे.

ये भी पढ़ें :

गाजियाबाद में वकीलों पर लाठी चार्ज का मुद्दा गरमाया, दिल्ली-एनसीआर में हड़ताल पर वकील

Delhi: गाजियाबाद कोर्ट में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में कल दिल्ली के वकील करेंगे हड़ताल

गाजियाबाद: वकील और पुलिस आमने-सामने, चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग

चैम्बर आवंटन में फर्जीवाड़े को लेकर वकीलों की हड़ताल, कहा- आवंटन निरस्त नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन-

Advocates strike: गाजियाबाद में फिर वकीलों की हड़ताल, चैंबर खोलने पर 11 हजार का जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details