बाड़मेर :अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में शहीद हुए बाड़मेर निवासी सेना के जवान नखत सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार को बाड़मेर पहुंचेगा. इसके बाद उनके पैतृक गांव हरसाणी में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. सूचना मिलने के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.
ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में हुए शहीद: सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 19 ग्रेनेडियर्स से प्राप्त सूचनानुसार 19 ग्रेनेडियर्स में कार्यरत एक्स हवलदार नखत सिंह 27 अगस्त 2024 को ऑपरेशन राईनो में बड़ारूपक (अरुणाचल प्रदेश) में युद्धसंरचना प्रशिक्षण के दौरान वाहन दुर्घटना में शहीद हो गए.
इसे भी पढ़ें.बाड़मेर के जवान नखतसिंह भाटी का सड़क हादसे में निधन, अरुणाचल प्रदेश में थे पोस्टेड - Road Accident
आज लाया जाएगा पार्थिव देह : ब्रिगेडियर वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शहीद नखत सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार प्रातः 2 बजे से 3 बजे के मध्य दिबरूगढ़ से उतरलाई वायु सेना बेस पर लाया जाएगा.इसके बाद सड़क मार्ग से पार्थिव देह को शहीद के मूल निवास हरसाणी गांव ले जाया जाएगा, जहां शहीद का पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
क्षेत्र में गमगीन माहौल : सेना की ओर से शहीद के परिवार को हादसे के संबंध में मंगलवार को जानकारी दी गई थी. शहीद नखतसिंह के निधन की खबर के बाद जिले में शोक की लहर दौड़ गई. उनके पैतृक गांव हरसाणी में गमगीन माहौल है. हालांकि, अभी तक उनकी पत्नी ओर बच्चों को हादसे के बारे नहीं बताया है.