हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में 35 उम्मीदवारों ने दर्ज किए 41 नामांकन, आखिरी दिन जमा हुए 31 नामांकन, जानें कब होगी पड़ताल - Last day of nomination in Nuh - LAST DAY OF NOMINATION IN NUH

Last day of nomination in Nuh: नामांकन के आखिरी दिन नूंह जिले की नूंह (79) फिरोजपुर झिरका (80) पुन्हाना (81) विधानसभा सीटों के लिए कुल 41 नामांकन किए गए हैं. उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम अशोक कुमार ने बताया कि नूंह विधानसभा में 16 नामांकन 11 उम्मीदवार, फिरोजपुर झिरका विधानसभा में 13 नामांकन 13 उम्मीदवार, पुनहाना विधानसभा में 12 नामांकन 11 उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया है.

Last day of nomination in Nuh
Last day of nomination in Nuh (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 13, 2024, 2:45 PM IST

नूंह:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. गुरुवार को नामांकन के आखिरी दिन नूंह जिले की नूंह (79) फिरोजपुर झिरका (80) पुन्हाना (81) विधानसभा सीटों के लिए कुल 41 नामांकन किए गए हैं. उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम अशोक कुमार ने बताया कि नूंह विधानसभा में 16 नामांकन 11 उम्मीदवार, फिरोजपुर झिरका विधानसभा में 13 नामांकन 13 उम्मीदवार, पुनहाना विधानसभा में 12 नामांकन 11 उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया है.

प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन: अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 13 सितंबर को नामांकन की छंटनी की जाएगी और आगामी 16 सितंबर सोमवार को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी. दोपहर बाद 3 बजे के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. कुल मिलाकर नूंह जिले की तीन विधानसभा सीटों पर अब सभी राजनीतिक दलों व आजाद उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं.

उम्मीदवार वापस लेंगे नाम?:आने वाले दो-तीन दिनों में यह भी साफ हो जाएगा की छंटनी के दौरान किसी उम्मीदवार का नामांकन रद्द किया जाता है या फिर अगले कुछ दिनों में नामांकन दाखिल करने वाले कुछ उम्मीदवार अपना नाम वापस लेते हैं. यह तो एक-दो दिन बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन अब नूंह जिले का रण पूरी तरह से भीषण हो चुका है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पूरी शांतिपूर्वक तरीके से नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जिला प्रशासन ने इसके लिए पहले ही पुख्ता तैयारी की थी.

ये भी पढ़ें:रानियां के रण में उतरे रणजीत चौटाला, जेजेपी का मिला साथ, क्या फिर से बांध पाएंगे जीत का सेहरा! - Ranjit Chautala Filed Nomination

ये भी पढ़ें:दुष्यंत चौटाला का बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना, बोले- 'हुड्डा की घबराहट के चलते अंतिम मौके पर उतारने पड़े प्रत्याशी', सीएम पर भी कसा तंज - Dushyant Chautala On Congress

ABOUT THE AUTHOR

...view details