नूंह:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. गुरुवार को नामांकन के आखिरी दिन नूंह जिले की नूंह (79) फिरोजपुर झिरका (80) पुन्हाना (81) विधानसभा सीटों के लिए कुल 41 नामांकन किए गए हैं. उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम अशोक कुमार ने बताया कि नूंह विधानसभा में 16 नामांकन 11 उम्मीदवार, फिरोजपुर झिरका विधानसभा में 13 नामांकन 13 उम्मीदवार, पुनहाना विधानसभा में 12 नामांकन 11 उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया है.
प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन: अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 13 सितंबर को नामांकन की छंटनी की जाएगी और आगामी 16 सितंबर सोमवार को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी. दोपहर बाद 3 बजे के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. कुल मिलाकर नूंह जिले की तीन विधानसभा सीटों पर अब सभी राजनीतिक दलों व आजाद उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं.