मंडी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी से पंडोह के बीच बीती रात को जगह-जगह पर लैंडस्लाइड हुआ है. जिस कारण नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया है. शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे भारी बारिश के बीच पहाड़ी से रुक-रुक कर पत्थर व मलबा गिरने लगा, जिसके बाद मंडी पुलिस द्वारा इस हाईवे को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया है और छोटी गाड़ियों को वैकल्पिक मार्गोें से भेजा जा रहा है, लेकिन सैकड़ों की संखया में अभी भी गाड़ियां जाम में फंसी हुई हैं.
9 मील के पास अब तक साफ नहीं हुआ मलबा
एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि बीती रात को मंडी से पंडोह के बीच 5, 6 और 9 मील के पास भारी बारिश के कारण पहाड़ी से लैंडस्लाइड हुआ है. जिस कारण हाईवे पर बीती रात से ही गाड़ियों के पहिए थम गए हैं. हाईवे के दोनों ओर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है और गाड़ियां रेंग-रेंग कर यहां से गुजर रही हैं. हाईवे पर गिरे पत्थरों व मलबे को हटाने के लिए सुबह से मशीनरी मौके पर तैनात है. 5 व 6 मील से गिरे हुए मलबे को हटा दिया गया है, लेकिन 9 मील के पास भारी मात्रा में मलबा गिरा हुआ है, जिसे हटाने में अभी समय लगेगा.