उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली में भारी बारिश का कहर, मलबे की चपेट में आए कई घर, कार और स्कूटी दबे - heavy rain in Chamoli - HEAVY RAIN IN CHAMOLI

Chamoli Heavy Rain, Debris Chamoli Simli Market चमोली में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. वहीं सिमली मार्केट में गदेरे के उफान पर आने से मलबा लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया. वहीं एक कार और एक स्कूटी मलबे में दब गई.

Chamoli Simli market filled with debris
मलबे से पटा चमोली की सिमली मार्केट (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 2, 2024, 1:28 PM IST

Updated : Sep 2, 2024, 2:17 PM IST

चमोली में भारी बारिश बनी आफत (Video- ETV Bharat)

चमोली: भारी बारिश के कारण चमोली में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बीती रात से लगातार हो रही बारिश से सिमली बाजार के कई घर मलबे की चपेट में आ गए. वहीं मार्केट में मलबा घुसने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश से जगह-जगह हाईवे बाधित हो गया है, जिससे लोग अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहीं सिमली मार्केट में एक कार और एक स्कूटी मलबे में दब गई.

चमोली जिले में बीती रात से लगातार बारिश का कहर जारी है. वहीं कर्णप्रयाग नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सिमली में बारिश आफत बनकर बरस टूटी है. बारिश से जोसा और तोता गदेरा उफान पर आ गया. गदेरे के पानी और मलबे ने नरेंद्र सिंह, प्रभा चौहान समेत आसपास के सात से अधिक मकानों को अपनी चपेट में ले लिया.

इस दौरान लोग अपना सामान निकालने में लग गए, तभी मलबा ज्यादा आने से नरेंद्र सिंह के मकान में रह रहे किरायेदार कैलाश चमोली मकान में फंस गया. हालांकि कैलाश चमोली के बच्चे, पत्नी और भतीजा बाहर आ गए थे. बाद में यहां मौजूद लोगों ने दरवाजा तोड़कर कैलाश को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं मलबे में सिमली बाजार में कई दुकानें मलबे से पट गई. एक कार और एक स्कूटी भी मलबे की चपेट में आ गए.

घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर तहसीलदार सुधा डोभाल, एसडीआरएफ और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन कर रहे हैं. वहीं ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागलनाला, नंदप्रयाग, पातालगंगा समेत कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे सुनला के पास बंद हो गया था. बीआरओ ने भूस्खलन वाले स्थान पर जेसीबी मशीन से हाईवे पर यातायात सुचारू कर दिया है.

पढ़ें-देहरादून में आफत की बारिश में डूबे घर और गाड़ियां, पहले नहीं देखा ऐसा जलभराव

Last Updated : Sep 2, 2024, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details