गिरिडीहःजिले में मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को झारखंड सरकार ने मंजूरी दे दी है. जिसके बाद शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने का काम शुरू हो गया है. शुक्रवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार, एसी दीपक सिंह बिरुवा, सिविल सर्जन एसपी मिश्रा, अंचलाधिकारी मो असलम के साथ झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह जोड़ापहरी के पास पहुंचे. यहां गिरिडीह डुमरी पथ के किनारे स्थित एक भूखंड को चिन्हित किया गया है.
गिरिडीह के लोगों के लिए खुशी का पलः विधायक
इस मौके पर विधायक ने कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना जल्द से जल्द हो इसका प्रयास उनके द्वारा लगातार किया जाता रहा है. इसी प्रयास का नतीजा है कि राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह मंजूरी निश्चित तौर पर जिले के लोगों के लिए खुशी का पल है. अब जल्द ही गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा.
अब मरीजों को बाहर रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगीः सिविल सर्जन
इधर, इस मौके पर मौजूद गिरिडीह के सिविल सर्जन एसपी मिश्रा ने कहा कि गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज बनने से लोगों को इलाज करवाने में भी काफी सहूलियत होगी. अब यहां से मरीजों को बाहर रेफर नहीं करना पड़ेगा. स्थानीय स्तर पर ही मरीजों का समुचित इलाज किया जाएगा.