रांची:करीब 5 एकड़ जमीन का गलत तरीके से पेपर बनाने और उस जमीन की मूल प्रवृत्ति के साथ छेड़छाड़ मामले शेखर कुशवाहा जेल में हैं. उन्हें 6 दिन के बाद एक बार फिर ईडी ने कोर्ट में पेश किया. पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश के कोर्ट में पेश करने के बाद ईडी की तरफ से और चार दिनों का रिमांड अवधि मांगी गयी. जिस पर कोर्ट ने अनुमति दे दी.
कोर्ट की अनुमति के बाद शहर कुशवाहा को अभी और 4 दिनों तक ईडी के पीछे सवालों का सामना करना पड़ेगा. शेखर कुशवाहा की तरफ से पक्ष रख रहे उनके वकील अभिषेक कृष्णा ने बताया कि ईडी की तरफ से यह दलील दी गई कि 6 दिनों की पूछताछ में कई अहम लोगों के नाम सामने आए हैं. इसके अलावा कई अकाउंट्स भी सामने आए हैं, जिसमें ट्रांजैक्शन किया गया है. इसलिए एकाउंट्स की पड़ताल के लिए उन्हें चार दिनों की अतिरिक्त रिमांड दी जाए ताकि सभी अकाउंटों की जांच की जा सके.
शेखर कुशवाहा के तार जमीन घोटाले के आरोप में पहले से ही जेल में बंद बरगाईं अंचल के पूर्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप से भी जुड़े हुए हैं. ईडी की तरफ से शेखर कुशवाहा को पहले भी कई बार समन भेजा गया था, लेकिन जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा ईडी कार्यालय नहीं पहुंच रहे थे. जिसके बाद 14 जून को ईडी की टीम ने शेखर कुशवाहा को गिरफ्तार किया और तब से लगातार रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है.