बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार की आदत हो गई है..' पैर छूने को लेकर मुख्यमंत्री पर लालू का तंज

पिछले कुछ समय से नीतीश कुमार द्वारा अधिकारियों और नेताओं के पैर छूने की खबरें आईं. इसको लेकर लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है.

Lalu Prasad Yadav
लालू प्रसाद यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2024, 2:26 PM IST

पटना:आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी व सांसद मीसा भारती आज पटना जिले में दुल्हन बाजार स्थित उलार सूर्य मंदिर को निकले. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हम लोग सूर्य मंदिर जा रहे हैं. छठ का व्रत है इसीलिए वहां जा रहे हैं.

नीतीश के पैर छूने पर क्या बोले लालू:लालू यादव से जब सवाल किया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल के दिनों में पूर्व सांसद आरके सिन्हा का पैर छू लिया था, इस पर लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि "नीतीश कुमार को पैर छूने की आदत हो गई है."

नीतीश के पैर छूने पर लालू का तंज (ETV Bharat)

"छठ पूजा है इसलिए उलार जा रहे हैं. नीतीश कुमार की पैर छूने की आदत है."- लालू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष,आरजेडी

विपक्ष लगातार कर रहा हमला: लालू प्रसाद यादव ने साफ-साफ कहा के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पैर छूने का आदत हो गयी है. कुल मिलाकर देखें तो उनका यह बयान एक राजनीतिक बयान है और इसके तहत यह कहने की कोशिश लालू प्रसाद यादव ने किया है कि फिलहाल जिस तरह से वह भारतीय जनता पार्टी के साथ बिहार में सरकार चला रहे हैं कहीं ना कहीं झुक कर ही उन्हें सरकार चलाना पड़ रहा है.

लालू के बयान से मची हलचल: यही कारण है कि किसी भी मौके पर जब उनके (नीतीश कुमार) बारे में बीजेपी की कोई भी नेता या कुछ बयान देते हैं तो निश्चित तौर पर वह नतमस्तक हो जाते हैं और उन्हें पैर छूने की आदत हो गई है. पैर छूने की आदत के कारण ही नीतीश कुमार अभी तक सत्ता में बने हुए हैं. ऐसा देखा गया है कि लालू प्रसाद यादव समय-समय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान देते हैं और आज भी उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है और साफ-साफ कह दिया है कि नीतीश कुमार को लोगों के पैर छूने की आदत हो गई है

सीएम ने आरके सिन्हा के छूए पैर: बता दें कि पटना सिटी के चित्रगुप्त मंदिर में आयोजित पूजा समारोह के दौरान 3 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अचानक पूर्व राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता आरके सिन्हा के पैर छू लिए. इस अप्रत्याशित पल से सिन्हा कुछ देर के लिए आश्चर्यचकित रह गए.

अधिकारियों के भी पकड़ चुके हैं पैर: वहीं इसी साल जुलाई में नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ के तीसरे फेज का लोकार्पण किया. मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योजना के पूरा होने में विलंब होने पर नाराजगी जताई और अधिकारियों से कहा कि कहिए तो आपकी पैर पकड़ लूं.

ये भी पढ़ें

मंच पर तारीफ कर रहे भाजपा नेता के नीतीश ने छू लिए पैर, चकरा गये आरके सिन्हा

ABOUT THE AUTHOR

...view details