हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. लालकुआं वाया भोजीपुरा-पीलीभीत-लखनऊ रेल खंड पर फिर से रेल का संचालन शुरू होने जा रहा है. साल 2012 में लालकुआं बरेली मीटर गेज रेल खंड को ब्रॉडगेज में बदला गया था. जिसके बाद रेलवे का संचालन बंद हो गया था. अब रेलवे कुमाऊं के लोगों को फिर से सौगात देने जा रहा है. जिसके तहत पूर्वोत्तर रेलवे 25 अप्रैल से इस रेल खंड पर लालकुआं से हावड़ा तक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू करेगी.
दरअसल, लालकुआं बरेली मीटर गेज रेल खंड को ब्रॉडगेज में बदलने का काम किया गया था. जिसके चलते अंतिम बार 31 जनवरी 2012 को नैनीताल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हुआ था. जिसके बाद इस रेल खंड पर रेल आवागमन बंद हो गया. जबकि, भोजीपुरा लखनऊ रेल खंड भी साल 2016 से बंद रहा. जिससे पूरी तरह से रेल का आवागमन बंद हो गया था. अब इस रेल खंड पर लालकुआं से हावड़ा तक एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने जा रही है.
लालकुआं हावड़ा स्पेशल ट्रेन का टाइम:जानकारी के मुताबिक, लालकुआं हावड़ा स्पेशल ट्रेन संख्या 05060 लालकुआं से गुरुवार को दोपहर 2 बजे से रवाना होगी. दोपहर 2:30 बजे किच्छा, 3:55 बजे भोजीपुरा, 4:23 बजे पीलीभीत, शाम 5:25 बजे पूरनपुर, 6:30 बजे मैलानी, 6:55 बजे गोला गोकर्णनाथ, 7:42 बजे लखीमपुर खीरी और रात 9:35 बजे सीतापुर पहुंचेगी. इसके बाद रात 11:05 बजे बालामऊ, 11:25 बजे गोंडा और 12:55 बजे बस्ती पहुंचेगी. जहां 1:35 बजे खलीलाबाद, 2:15 बजे गोरखपुर और सुबह 3 बजे छपरा होते हुए यह ट्रेन दूसरे दिन रात 9:30 पर हावड़ा पहुंचेगी.