उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यात्रिगण ध्यान दें! 12 साल बाद इस रूट पर दौड़ेगी ट्रेन, लालकुआं-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस हो रही शुरू - Lalkuan Howrah Train - LALKUAN HOWRAH TRAIN

Lalkuan Howrah Special Express Train रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, लालकुआं हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो रही है. जो 25 अप्रैल से संचालित होगी. ऐसे में पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के बीच यातायात करने में सहूलियत मिलेगी.

LALKUAN HOWRAH TRAIN
लालकुआं हावड़ा स्पेशल ट्रेन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 18, 2024, 3:30 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. लालकुआं वाया भोजीपुरा-पीलीभीत-लखनऊ रेल खंड पर फिर से रेल का संचालन शुरू होने जा रहा है. साल 2012 में लालकुआं बरेली मीटर गेज रेल खंड को ब्रॉडगेज में बदला गया था. जिसके बाद रेलवे का संचालन बंद हो गया था. अब रेलवे कुमाऊं के लोगों को फिर से सौगात देने जा रहा है. जिसके तहत पूर्वोत्तर रेलवे 25 अप्रैल से इस रेल खंड पर लालकुआं से हावड़ा तक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू करेगी.

दरअसल, लालकुआं बरेली मीटर गेज रेल खंड को ब्रॉडगेज में बदलने का काम किया गया था. जिसके चलते अंतिम बार 31 जनवरी 2012 को नैनीताल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हुआ था. जिसके बाद इस रेल खंड पर रेल आवागमन बंद हो गया. जबकि, भोजीपुरा लखनऊ रेल खंड भी साल 2016 से बंद रहा. जिससे पूरी तरह से रेल का आवागमन बंद हो गया था. अब इस रेल खंड पर लालकुआं से हावड़ा तक एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने जा रही है.

लालकुआं हावड़ा स्पेशल ट्रेन का टाइम:जानकारी के मुताबिक, लालकुआं हावड़ा स्पेशल ट्रेन संख्या 05060 लालकुआं से गुरुवार को दोपहर 2 बजे से रवाना होगी. दोपहर 2:30 बजे किच्छा, 3:55 बजे भोजीपुरा, 4:23 बजे पीलीभीत, शाम 5:25 बजे पूरनपुर, 6:30 बजे मैलानी, 6:55 बजे गोला गोकर्णनाथ, 7:42 बजे लखीमपुर खीरी और रात 9:35 बजे सीतापुर पहुंचेगी. इसके बाद रात 11:05 बजे बालामऊ, 11:25 बजे गोंडा और 12:55 बजे बस्ती पहुंचेगी. जहां 1:35 बजे खलीलाबाद, 2:15 बजे गोरखपुर और सुबह 3 बजे छपरा होते हुए यह ट्रेन दूसरे दिन रात 9:30 पर हावड़ा पहुंचेगी.

इसी तरह से यह ट्रेन शुक्रवार को रात 11:30 बजे हावड़ा जंक्शन से चलेगी. जो रात 12:30 बजे बंदेल जंक्शन, 1:42 बजे वर्धमान 2:37 बजे दुर्गापुर, 3:30 बजे आसनसोल और सुबह 6:05 बजे जाजिया जंक्शन पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन दिन में 11:40 बजे समस्तीपुर, दोपहर 1 बजे मुजफ्फरपुर और शाम को 4:20 पर छपरा ग्रामीण होते हुए रात 10:10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. जबकि, रात 11:25 बजे गोंडा, 1:35 बजे बालामऊ, सुबह 3:40 बजे सीतापुर और 6:10 पर लखीमपुर पहुंचेगी.

लालकुआं से गुरुवार और हावड़ा से शुक्रवार को चलेगी ट्रेन:वहीं, सुबह 7:20 पर गोला गोकर्णनाथ, सुबह 9 बजे मैलानी, 9:46 बजे पूरनपुर, 11:35 मिनट पर भोजीपुरा और 12:43 बजे किच्छा होते हुए दोपहर 1:55 पर यह स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 05059 लालकुआं पहुंचेगी. दस फेरों के लिए चलाई जा रही यह ट्रेन लालकुआं से हर गुरुवार और हावड़ा से शुक्रवार को 25 अप्रैल से 27 जून तक चलाई जाएगी. फिलहाल, रेलवे प्रशासन इस ट्रेन का संचालन समर सीजन को देखते हुए कर रहा है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details