लक्सर:राय बहादुर नारायण सिंह शुगर मिल लक्सर ने पेराई सत्र 2023-24 का किसानों का संपूर्ण गन्ना भुगतान कर दिया है. शुगर मिल एक मार्च से दस मार्च तक के गन्ने का भुगतान पहले ही कर चुकी है. अब 11 मार्च से 19 मार्च तक नौ दिन के शेष बचे 13.53 करोड़ का गन्ना भुगतान सहकारी गन्ना विकास समिति को भेज दिया गया है.
शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि दस मार्च तक का किसानों का गन्ना भुगतान सहकारी गन्ना समितियों को पहले ही भेज दिया गया था. चीनी मिल का वर्ष 2023-24 का पेराई सत्र 16 नवंबर 2023 को शुरू हुआ था और 20 मार्च 2024 को पेराई सत्र का समापन किया गया था.
प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि शुगर मिल की ओर से नियमित रूप से लगातार किसानों का गन्ना भुगतान किया जा रहा है. मिल पर किसानों का 11 मार्च से 19 मार्च तक नौ दिन का गन्ना भुगतान अवशेष था, जिसका भुगतान बुधवार को करने के बाद मिल की ओर से पेराई सत्र 2023-24 का कुल 320.90 करोड़ का संपूर्ण गन्ना भुगतान किया जा चुका है.