दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लक्मे फैशन वीक ने FDCI के साथ मिलकर दिल्ली में किया नया शोकेस - LAKME FASHION WEEK 2024

लैक्मे फैशन वीक ने बुधवार को दिल्ली में फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) के साथ साझेदारी कर अपने नए कलेक्शन संस्करण की शुरुआत की.

लक्मे फैशन वीक ने नए शोकेस की शुरूआत की
लक्मे फैशन वीक ने नए शोकेस की शुरूआत की (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 10, 2024, 4:30 PM IST

नई दिल्ली: लैक्मे फैशन वीक ने बुधवार को फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) के साथ साझेदारी में दिल्ली में अपने नए संस्करण की शुरुआत की. फैशन समारोह की शुरुआत पेरो के शो से हुई. अनीथ अरोड़ा द्वारा स्थापित इस ब्रांड ने अपने नए कलेक्शन को लोकप्रिय किरदार हैलो किट्टी से प्रेरित होकर प्रदर्शित किया. मॉडल्स ने फ्लोइंग सिल्हूट और बैगी फिट्स पहनकर रनवे पर वॉक किया. मॉडल्स ने न केवल स्टाइल में वॉक किया बल्कि अंत में अपने डांस से पूरे माहौल को और भी बेहतर बना दिया.

ओपनिंग शो की तस्वीरें देखेंःफैशन गाला की शुरुआत करने के लिए उत्साहित पेरो की संस्थापक और डिजाइनर अनीथ अरोड़ा ने पहले लैक्मे फैशन वीक का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम द्वारा साझा किए गए एक नोट में अपना उत्साह साझा किया.

लक्मे फैशन वीक ने नए शोकेस की शुरूआत की (ETV BHARAT)

मैं फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी में लैक्मे फैशन वीक की शुरुआत करके पेरो की 15वीं वर्षगांठ मनाने के लिए बहुत खुश और सम्मानित महसूस कर रही हूं. यह कलेक्शन, विशेष रूप से, मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि यह हमारे सामूहिक बचपन की यादों का जश्न है जिसे हमारे अपने अनोखे अंदाज में फिर से पेश किया गया है. जिसका आधार है कि कॉटेज कोर के बारे में सोचें लेकिन एक ट्विस्ट के साथ.

लक्मे फैशन वीक ने नए शोकेस की शुरूआत की (ETV BHARAT)

रोहित बल 13 अक्टूबर को अपने शो के साथ सीजन का समापन करेंगे. इस वर्ष का संस्करण हाउस ऑफ लैक्मे, फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) और रिलायंस ब्रांड्स द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है.

लक्मे फैशन वीक ने नए शोकेस की शुरूआत की (ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें :कैंसर सर्वाइवर हिना खान-सोनाली बेंद्रे से कार्तिक-तृप्ति तक, मनीष मल्होत्रा ​​के शो में रैंप पर उतरीं ये हस्तियां

ये भी पढ़ें :ऐश्वर्या राय ने बैलून-हेम रेड ड्रेस में पेरिस फैशन वीक में बिखेरा जलवा, नमस्ते कर हिन्दुस्तानी परंपरा का बढ़ाया मान

ABOUT THE AUTHOR

...view details