खूंटीः चोरों ने दो साल बाद बिचना स्थित बैंक का एटीएम काटकर 12 लाख 21 हजार चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी है. 22 फरवरी 2022 को इसी ब्रांच के एटीएम को काटकर चोरी का प्रयास किया गया था. लेकिन उस वक्त एटीएम में रुपये नहीं होने के कारण चोरों ने एटीएम में आग लगा दी थी. आखिर में 17 नवंबर 2024 की सुबह तीन से चार बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया और नकद उड़ा लिए.
रविवार को अहले सुबह तीन से चार बजे के बीच बिचना गांव स्थित एटीएम काटकर चोरी की. उन्होंने गैस कटर से एटीएम को काट दिया. एटीएम काटने के दौरान मशीन में आग लग गई. हालांकि इसी बीच चोरों ने एटीएम में लगे कैश बॉक्स से रुपया निकल लिया और फरार हो गए.
इस मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी गॉडविन केरकेट्टा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में एटीएम से रुपए चोरी नहीं हुई बल्कि एटीएम में रखे सारे रुपये जल गये हैं. हालांकि बाद में बैंक मैनेजर और एटीएम की देखरेख करने वाली आउटसोर्सिंग एजेंसी के जांचोपरांत एटीएम से रुपया गायब होने की जानकरी दी. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. अब तक की जांच में फिलहाल पुलिस को चोरों की काली करतूत वाली सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है.