झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में एटीएम काटकर लाखों की चोरी, दो साल पहले इसी ब्रांच में हुई थी वारदात

खूंटी में चोरी की एक बड़ी वारदात हुई है. यहां एटीएम काटकर लाखों की चोरी हुई है.

Lakhs of rupees stolen by breaking ATM in Khunti
खूंटी में एटीएम में चोरी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

खूंटीः चोरों ने दो साल बाद बिचना स्थित बैंक का एटीएम काटकर 12 लाख 21 हजार चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी है. 22 फरवरी 2022 को इसी ब्रांच के एटीएम को काटकर चोरी का प्रयास किया गया था. लेकिन उस वक्त एटीएम में रुपये नहीं होने के कारण चोरों ने एटीएम में आग लगा दी थी. आखिर में 17 नवंबर 2024 की सुबह तीन से चार बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया और नकद उड़ा लिए.

रविवार को अहले सुबह तीन से चार बजे के बीच बिचना गांव स्थित एटीएम काटकर चोरी की. उन्होंने गैस कटर से एटीएम को काट दिया. एटीएम काटने के दौरान मशीन में आग लग गई. हालांकि इसी बीच चोरों ने एटीएम में लगे कैश बॉक्स से रुपया निकल लिया और फरार हो गए.

खूंटी में एटीएम काटकर लाखों की चोरी (ETV Bharat)

इस मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी गॉडविन केरकेट्टा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में एटीएम से रुपए चोरी नहीं हुई बल्कि एटीएम में रखे सारे रुपये जल गये हैं. हालांकि बाद में बैंक मैनेजर और एटीएम की देखरेख करने वाली आउटसोर्सिंग एजेंसी के जांचोपरांत एटीएम से रुपया गायब होने की जानकरी दी. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. अब तक की जांच में फिलहाल पुलिस को चोरों की काली करतूत वाली सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है.

जला हुआ एटीएम (ETV Bharat)

डीएसपी वरुण रजक और बैंक मैनेजर संदीप कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एटीएम से 12 लाख 21 हजार की चोरी हुई है. डीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अलावा पुलिस के पास कोई सबूत नहीं है. डीएसपी का दावा है कि जल्द ही एटीएम काटकर चोरी करने वाले चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे. वहीं बैंक मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि एटीएम की सुरक्षा और कैश संबंधी डिटेल्स आउटसोर्सिंग एजेंसी के पास रहती है.

इसे भी पढ़ें- एटीएम मशीन काटकर चोरी करते समय लगी आग, 12 लाख जलकर राख

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में फिर एटीएम काटकर कैश ले गए चोर, पुलिस कर रही जांच - ATM Loot in Ramgarh

इसे भी पढ़ें- रांची में चोरों ने सीसीटीवी कैमरे में स्प्रे मारा, फिर एटीएम काट उड़ा ले गए लाखों रुपये - Cash Stolen By Cutting ATM

ABOUT THE AUTHOR

...view details