उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2024 को अलविदा करने और नए साल की अच्छी शुरुआत करने मथुरा पहुंच रहे लाखों श्रद्धालु - TOURIST COMING

भगवान की आराधना से नए साल की शुरुआत करने वाले कान्हा के भक्तों का मथुरा पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया, अभी से होटल,धर्मशाला फुल

Etv Bharat
नववर्ष पर बांके बिहारी के दर्शनों को उमड़ने लगे श्रद्धालु (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2024, 7:19 PM IST

मथुरा: 2024 को अलविदा और 2025 नव वर्ष की शुरुआत करने के लिए दूर दराज से लाखों श्रद्धालुओं का आगमन कृष्ण की नगरी में हो रहा है. बांके बिहारी, राधा रमन, दामोदर मंदिर, प्रेम मंदिर और श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन ने वीकेंड पर 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया है. इसके साथ ही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. होटल रेस्टोरेंट धर्मशाला और वाहन पार्किंग फुल नजर आ रही है.

श्रद्धालुओं की पहली पसंद धार्मिक नगरीःवीकेंड हॉलिडे और नव वर्ष की शुरुआत करने के लिए दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. श्रीकृष्ण जन्म स्थान, शहर के द्वारकाधीश मंदिर,वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, राधा रमन और बरसाना के श्रीलाडली जी राधा रानी मंदिर,गोवर्धन के दानघाटी, 21 किलोमीटर की परिक्रमा लगाने के लिए श्रद्धालु भक्ति की नगरी मे पहुंचे हैं. नए वर्ष की शुरुआत करने के लिए श्रद्धालु ठाकुर जी का आशीर्वाद ले रहे हैं.

लाखों श्रद्धालु पहुंचे मथुरा. (Video Credit; ETV Bharat)


20 लाख से अधिक श्रद्धालु आने का अनुमानःशनिवार रविवार ओर नव वर्ष के पहले सप्ताह में देश के अनेक कोने से श्रद्धालुओं का आगमन जनपद के मंदिरों हो रहा है. जिला प्रशासन ने इस बार 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था और वाहन पार्किंग रूट डायवर्जन व्यवस्थाएं की गई है. आगरा दिल्ली राज्य मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए अतिरिक्त वाहन पार्किंग बनाई गई है. दिल्ली आगरा यमुना एक्सप्रेसवे आने वाले वाहनों के लिए वाहन पार्किंग और बैरिकेडिंग लगाकर व्यवस्थाएं की गई है. वृंदावन और मथुरा शहर में बाहरी वाहनों को प्रवेश वर्जित किए गए हैं.


800 से अधिक सीसीटीवी कैमरे से निगरानीःवीकेंड हॉलीडे नव वर्ष और सोमवती अमावस को लेकर श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ जनपद में बढ़ रही है जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं जनपद के विभिन्न मंदिरों के साथ चौराहा राजमार्ग और यमुना एक्सप्रेसवे पर भी 800 से अधिक सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जा रही है. पुलिस बल के साथ सादा कपड़ों में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं


होटल पार्किंग धर्मशाला फुलः27 दिसंबर से 5 जनवरी तक मथुरा वृंदावन गोवर्धन और बरसाना स्थान पर होटल, धर्मशाला में रूम फुल हो चुके हैं. दूर दराज से श्रद्धालु अपने परिवार के सदस्यों के साथ मंदिर दर्शन करने के लिए आए हुए हैं. श्रद्धालु बृज गोपाल राय ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ नए साल मनाने के लिए श्री कृष्ण भगवान की नगरी दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. यहां आकर बहुत ही अच्छा लगता है और मन में सुकून शांति मिलती है. पिछले कई दिनों से हम लोगों ने प्लानिंग बनाई थी. श्रद्धालु अभिषेक ने बताया हम लोगों ने मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में दर्शन किए हैं अभी और कई मंदिरों के दर्शन करने हैं. 2024 अलविदा करने के लिए और 2025 में ठाकुर जी का आशीर्वाद लेने के लिए नए वर्ष की शुरुआत करेंगे.

यह भी पढ़ें :बौद्ध संग्रहालय में संरक्षित हैं कुषाणकालीन प्रतिमाएं, गांधार और मथुरा की कलाकृतियां भी हैं खास, पढ़िए डिटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details