मथुरा: 2024 को अलविदा और 2025 नव वर्ष की शुरुआत करने के लिए दूर दराज से लाखों श्रद्धालुओं का आगमन कृष्ण की नगरी में हो रहा है. बांके बिहारी, राधा रमन, दामोदर मंदिर, प्रेम मंदिर और श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन ने वीकेंड पर 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया है. इसके साथ ही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. होटल रेस्टोरेंट धर्मशाला और वाहन पार्किंग फुल नजर आ रही है.
श्रद्धालुओं की पहली पसंद धार्मिक नगरीःवीकेंड हॉलिडे और नव वर्ष की शुरुआत करने के लिए दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. श्रीकृष्ण जन्म स्थान, शहर के द्वारकाधीश मंदिर,वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, राधा रमन और बरसाना के श्रीलाडली जी राधा रानी मंदिर,गोवर्धन के दानघाटी, 21 किलोमीटर की परिक्रमा लगाने के लिए श्रद्धालु भक्ति की नगरी मे पहुंचे हैं. नए वर्ष की शुरुआत करने के लिए श्रद्धालु ठाकुर जी का आशीर्वाद ले रहे हैं.
20 लाख से अधिक श्रद्धालु आने का अनुमानःशनिवार रविवार ओर नव वर्ष के पहले सप्ताह में देश के अनेक कोने से श्रद्धालुओं का आगमन जनपद के मंदिरों हो रहा है. जिला प्रशासन ने इस बार 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था और वाहन पार्किंग रूट डायवर्जन व्यवस्थाएं की गई है. आगरा दिल्ली राज्य मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए अतिरिक्त वाहन पार्किंग बनाई गई है. दिल्ली आगरा यमुना एक्सप्रेसवे आने वाले वाहनों के लिए वाहन पार्किंग और बैरिकेडिंग लगाकर व्यवस्थाएं की गई है. वृंदावन और मथुरा शहर में बाहरी वाहनों को प्रवेश वर्जित किए गए हैं.