अलवर: ऐतिहासिक पांडुपोल और लोकदेवता भर्तृहरि के लक्खी मेले का शुभारंभ सोमवार को हुआ. पांडुपोल मेले का केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव और प्रदेश के वन मंत्री संजय शर्मा ने फीता काटकर किया. वहीं भर्तृहरि धाम पर लक्खी मेले के शुभारंभ पर दोनों मंत्रियों के साथ ही विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली भी मौजूद रहे.
केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव और प्रदेश के वन मंत्री संजय शर्मा सुबह सरिस्का गेट से जिप्सी में सवार होकर पांडुपोल हनुमान मंदिर पहुंचे. यहां ऐतिहासिक पांडुपोल हनुमान मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना की. इसी के साथ ही तीन दिवसीय लक्खी मेले की शुरुआत हुई. इस दौरान केन्द्रीय व प्रदेश के वन मंत्री ने रास्ते में जगह-जगह सरिस्का जंगल का भी जायजा लिया. उन्होंने देश, प्रदेश और अलवर जिले में सुख शांति की मंगल कामना की. बाद में केंद्रीय मंत्री यादव, प्रदेश के वन मंत्री शर्मा और प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली लोकदेवता भर्तृहरि धाम पहुंचे. यहां उन्होंने भर्तृहरि बाबा प्रतिमा के समक्ष धोक लगाई और हवन किया.