नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. कहीं चोरी, कहीं लूट, कहीं सेंधमारी, कहीं स्नेचिंग की वारदात सरेआम हो रही है. ऐसा ही एक मामला उत्तर दिल्ली के लाहौरी गेट थाना इलाके में भी सामने आया है. जहां मंगलवार तड़के एसपी मुखर्जी मार्ग स्थित एक प्ले स्कूल ग्लोइंग रूट्स में तीन चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.
स्कूल के ओनर अमित जैन ने बताया कि चोर उनके यहां से लैपटॉप, मोबाइल, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव इत्यादि महंगे सामान चोरी करके ले गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. चोरों ने करीब 20 मिनट तक स्कूल में अलग-अलग कमरों में जाकर छानबीन की है. जहां से जो मिला, उसे उठाकर अपने साथ ले गए. वॉल सिटी रेजिडेंशियल वेलफेयर फेडरेशन के अध्यक्ष धीरज दुबे ने बताया कि चोरों ने कैश तो स्कूल से चुराया ही, बच्चों के रखे गए गुल्लक तक को तोड़ दिया और उसमें जो भी बच्चों ने पैसा जमा किया था, वह भी अपने साथ ले गए हैं.