कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के दुर्गम इलाको में जहां हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) बस ग्रामीणों को अपनी सेवाएं दे रही है. वहीं, एचआरटीसी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का सफर भी सुहाना हो रहा है. ऐसे में एचआरटीसी बस द्वारा वीडियो बनाओ प्रतियोगिता भी चलाई गई है. जिसमें जिला लाहौल स्पीति का बारालाचा दर्रा पूरे हिमाचल प्रदेश में वीडियो बनाओ प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर आया है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इसे अपनी सोशल मीडिया पर भी जारी किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि एचआरटीसी लगातार हिमाचल प्रदेश में पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रही है और बारालाचा दर्रे से गुजरती हुई एचआरटीसी बस का वीडियो प्रदेश में दूसरे स्थान पर आया है. इससे पहले किन्नौर जिला के दुर्गम इलाके से गुजरती हुई एचआरटीसी बस का वीडियो पहले स्थान पर आया था. उसे भी उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था.