दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

क्रू मेंबर मर्डर केस में वांटेड कप‍िल मान गैंग की लेडी डॉन काजल खत्री ग‍िरफ्तार, 25 हजार का घोष‍ित था ईनाम - Lady Don Kajal Katri Arrest

Noida Suraj Maan murder case: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कपिल मान गैंग की लेडी डॉन काजल खत्री को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने जनवरी 2024 में सूरज मान की नोएडा में दिनदहाड़े हत्या की साजिश रची थी. काजल वांटेड थी और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

Etv Bharat
लेडी डॉन काजल खत्री (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 18, 2024, 7:21 PM IST

Updated : Sep 18, 2024, 7:59 PM IST

नई द‍िल्‍ली:द‍िल्‍ली पुल‍िस की क्राइम ब्रांच की टीम ने नोएडा में एयरलाइन के क्रू मेंबर सूरजमान के मर्डर मामले में वांटेड कपिल मान गैंग की लेडी डॉन काजल खत्री को गिरफ्तार कर ल‍िया है. आरोप है कि काजल ने शूटर भेज कर जनवरी 2024 में क्रू मेंबर की हत्या करवाई थी. इसके बाद से वांछित लेडी डॉन काजल की तलाश नोएडा और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को थी. अब क्राइम ब्रांच ने आरोपी काजल खत्री को ग‍िरफ्तार करने में कामयाबी हास‍िल की है. पुलिस ने काजल पर 25 हजार रुपए का ईनाम भी घोष‍ित कर रखा था.

पुलिस हिरासत में काजल खत्री (ETV Bharat)

इस बीच देखा जाए तो क्रू मेंबर के मर्डर मामले में वांटेड काजल खत्री जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर कपिल मान की गर्लफ्रेंड है. एयरलाइन के क्रू मेंबर सूरजमान की 19 जनवरी 2024 को दो शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड की जांच के दौरान पुल‍िस का पता चला क‍ि इस वारदात को अंजाम देने के ल‍िए पूरी साज‍िश काजल खत्री ने रची थी और इसके ल‍िए लेडी डॉन के नाम से मशहूर काजल खत्री ने क्रू मेंबर के मर्डर के ल‍िए दो शूटरों को हायर किया था.

काजल खुद को कपिल मान की बताती है पत्नी:जानकारी के मुताब‍िक, सूरजमान दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर परवेश मान का भाई था. परवेश मान की कुख्यात गैंगस्टर कपिल मान के साथ दुश्मनी चल रही थी. इस दौरान कपिल मान जेल में बंद था. इसलिए सूरजमान को ठिकाने लगाने का काम उसने अपनी गर्लफ्रेंड काजल खत्री को सौंपा था. हालांकि, काजल, खुद को जेल में बंद गैंगस्टर कपिल मान की पत्‍नी बताती है और जेल रिकॉर्ड में भी कपिल मान ने काजल को अपनी पत्‍नी बताया है.

परवेश मान ने करवायी थी कपिल के पिता की हत्या:पुलिस का कहना है कि जेल में बंद कुख्‍यात गैंगस्‍टर कपिल मान के पिता की हत्या गैंगस्‍टर परवेश मान ने करवायी थी. इसके बाद से दोनों गैंगस्‍टर के बीच दुश्‍मनी गहरा गयी थी. कपिल ने परवेश मान के भाई सूरजमान की हत्या कराने के ल‍िए काजल को यह काम सौंपा था. इसके बाद उसने दो शूटर्स को हायर कर इस वारदात को अंजाम देने का काम क‍िया था. पुलिस का कहना है क‍ि कपिल मान के गैंग को पूरी तरह से ऑपरेट करने का काम काजल ही करती है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने काजल को अरेस्‍ट करने के बाद अब नोएडा पुलिस को सौंप द‍िया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के गोविंदपुरी में 17 साल के लड़के की चाकू मारकर हत्या

Last Updated : Sep 18, 2024, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details