नई दिल्ली:मशहूर वैज्ञानिक सोनम वांगचुक के आंदोलन को समर्थन में लद्दाख के वह युवा जो दिल्ली में रहकर पढ़ते हैं, कश्मीरी गेट इलाके की मॉनेस्ट्री मार्केट में भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. छात्रों का कहना है कि सोनम वांगचुक पिछले 18 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं, जो लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची के तहत लाने की मांग कर रहे हैं. हम इसी प्रदर्शन को मजबूत कर रहे हैं.
छात्रों ने कहा कि सरकार ने लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश तो बना दिया है, लेकिन उन्हें बुनियादी सुविधाएं नहीं दी जा रही. लद्दाख में असेंबली न होना और लोगों की आवाज को न सुना जाना बहुत हानिकारक है. साथ ही सरकार द्वारा लोगों को रोजगार दिए जाने का वादा भी नहीं पूरा किया गया है. उच्च शिक्षा हासिल करने के बावजूद लद्दाख के लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है, जिसके चलते वहां बेरोजगारी बढ़ रही है.