महराजगंज: जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. भट्ठे से ईंट निकलते समय अचानक दीवार गिर गई, जिससे कई मजदूर घायल हो गए. वहीं एक मजदूर की दीवार के मलबे में नीचे दकर मौत हो गई. सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. डीएम और एसपी ने घटनास्थल का का निरीक्षण कर जांच के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक, भिटौली थाना क्षेत्र कमहरिया गांव में शनिवार को ईंट-भट्ठे की दीवार गिर गई है. दीवार गिरने के बाद मलबे में कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए. मलबे में दबे तीन मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जबकि जेसीबी की मदद से काफी देर तक मलबा हटाने के एक मजदूर का शव बरामद हुआ. प्रथम दृष्टया भट्ठा संचालक की लापरवाही सामने आई है. मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भट्ठा मालिक को हिरासत में ले लिया है.