छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रयोगशाला तकनीशियन की परीक्षा स्थगित, जानिए कब होंगे अब पेपर - CG Vyapam Cancelled Exam - CG VYAPAM CANCELLED EXAM

CG Vyapam Cancelled Exam छत्तीसगढ़ व्यावसायिक प्रशिक्षण रायपुर ने 29 सितंबर 2024 रविवार को आयोजित उच्च शिक्षा के अंतर्गत प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है.

CG Vyapam Cancelled Exam
प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा रद्द (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 26, 2024, 7:18 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ व्यापमं की प्रयोगशाला तकनीशियन की परीक्षा स्थगित हो गई है. व्यापमं उच्च शिक्षा विभाग में 260 रिक्त पदों के लिए ये परीक्षा लेने वाला था. जिसके लिए व्यापमं ने ऑनलाइन आवेदन मंगवाए थे. सीजी लेबोरेटरी टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा आगामी 29 सितंबर को आयोजित होनी थी.लेकिन अब बिना किसी कारण के ही परीक्षा स्थगित हो चुकी है.

कब हुआ था एडमिट कार्ड जारी ?: सीजी लेबोरेटरी टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा के लिए 23 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थे. जिसके बाद अभ्यर्थियों को सेंटर आवंटित हुए थे.लेकिन अब परीक्षा के तीन दिन पहले ही व्यापमं ने इस परीक्षा को रद्द करने की सूचना जारी की है.

क्यों हुई परीक्षा रद्द ?:छत्तीसगढ़ प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा को स्थगित करने का कोई ठोस कारण सामने नहीं आ सका है.लेकिन सूत्रों की माने तो जिस दिन प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा का पेपर होना था,उसी दिन मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा भी आयोजित की गई थी.ऐसे में यदि किसी ने दोनों ही परीक्षाओं के लिए आवेदन किया हो तो वो एक समय में दो जगह पर कैसे पेपर देगा.इसलिए व्यापमं ने दो परीक्षाओं में से एक को स्थगित कर दिया है. अब ये परीक्षा आगामी 6 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से लेकर 4.15 बजे के बीच होगा.

छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई के 341 पदों पर भर्ती की मंजूरी - SI RECRUITMENT

डीए एरियर को लेकर कर्मचारी संघ का हल्लाबोल, 27 सितंबर को रहेगा काम बंद

दुर्ग में मुरुम की जगह पत्थर खुदाई का आरोप, ग्रामीणों ने खनन करवाया बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details