दौसा:जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में पाड़ली गांव में भोला की ढाणी में गुरुवार सुबह 10 बजे अचानक एक छप्परपोश घर में आग लग गई. इससे ग्रामीण चंदूलाल मीना का आशियाना सहित दो कच्चे कमरे जलकर राख हो गए. आग लगने की सूचना मिलने पर अन्य ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े और बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दो छप्परपोश मकान जलकर राख हो चुके थे. इस दौरान घर में रखा कैश, खाने का सामान और कपड़े सहित लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. अग्निकांड के बाद पीड़ित परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है. आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.
ग्रामीण अजय मीना ने बताया कि छप्परपोश घर में एक महिला अपनी एक साल की बच्ची के साथ बैठी हुई थी. ऐसे घर में अचानक तार शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. आग ने चंद मिनटों में ही विकराल रूप धारण कर लिया. इस बीच घर में मौजूद महिला अपनी एक साल की बच्ची को लेकर छप्परपोश घर से चिल्लाती हुई बाहर की ओर दौड़ पड़ी. जिससे उसकी बच्ची की जान बच गई.