राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेहंदीपुर बालाजी में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, मासूम को लेकर महिला ने दौड़कर बचाई जान - FIRE IN DAUSA

मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में पाड़ली गांव में भोला की ढाणी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इससे दो छप्परपोश घर जल गए.

Fire In Dausa
शॉर्ट सर्किट से लगी कच्चे घर में आग (Etv Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 17, 2024, 1:38 PM IST

दौसा:जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में पाड़ली गांव में भोला की ढाणी में गुरुवार सुबह 10 बजे अचानक एक छप्परपोश घर में आग लग गई. इससे ग्रामीण चंदूलाल मीना का आशियाना सहित दो कच्चे कमरे जलकर राख हो गए. आग लगने की सूचना मिलने पर अन्य ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े और बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दो छप्परपोश मकान जलकर राख हो चुके थे. इस दौरान घर में रखा कैश, खाने का सामान और कपड़े सहित लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. अग्निकांड के बाद पीड़ित परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है. आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.

ग्रामीण अजय मीना ने बताया कि छप्परपोश घर में एक महिला अपनी एक साल की बच्ची के साथ बैठी हुई थी. ऐसे घर में अचानक तार शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. आग ने चंद मिनटों में ही विकराल रूप धारण कर लिया. इस बीच घर में मौजूद महिला अपनी एक साल की बच्ची को लेकर छप्परपोश घर से चिल्लाती हुई बाहर की ओर दौड़ पड़ी. जिससे उसकी बच्ची की जान बच गई.

मेहंदीपुर बालाजी में शॉर्ट सर्किट से लगी कच्चे घर में आग, (Etv Bharat Dausa)

पढ़ें: दौसा के रिहायशी इलाके में लगी भीषण आग, चार दमकल ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू

ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया काबू: स्थानीय निवासी बलदेव मीना ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि उसने चंद मिनटों में ही विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने की सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पानी की मोटर चलाकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए. एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. तब तक दो कच्चे घर जलकर राख हो चुके थे. वहीं आग लगने की घटना की सूचना मिलने पर पटवारी दिनेश मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि आग से छप्परपोश मकान जल गए और घर में रखे 80 हजार रुपए नगद, सोना-चांदी के जेवर, घरेलू सामान सहित करीब 3 लाख रुपए का सामान भी जलकर राख हो गया. इसकी रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी. जिससे पीड़ित परिवार को सहायता मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details