उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मदनी मस्जिद के पक्षकार के परिजनों से मिले अजय राय, बोले- शाकिर खान की मौत के लिए सीएम योगी जिम्मेदार - KUSHINAGAR NEWS

बीते 9 फरवरी को मस्जिद में अवैध निर्माण के खिलाफ हुई थी कार्रवाई

मदनी मस्जिद के पक्षकार के परिजनों से मिले अजय राय
मदनी मस्जिद के पक्षकार के परिजनों से मिले अजय राय (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 23, 2025, 3:35 PM IST

कुशीनगर :मदनी मस्जिद विवाद में एक नया मोड़ आया है. मस्जिद के प्रमुख पक्षकार शाकिर अली खान का 20 फरवरी को हार्ट अटैक से निधन हो गया. इसके बाद शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शाकिर के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी. अजय राय ने शाकिर अली की मौत के लिए सीएम योगी को सीधे जिम्मेदार ठहराया. आरोप लगाया कि अधिकारी सीएम के इशारे पर ऐसी कार्रवाई कर रहे हैं.

मदनी मस्जिद के पक्षकार के परिजनों से मिले अजय राय (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि 9 फरवरी को मदनी मस्जिद पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की थी. 13 थानों की 120 से अधिक फोर्स की मौजूदगी में यह अभियान चला. एसडीएम और सीओ कसया के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया था. प्रशासन के अनुसार मस्जिद का दक्षिणी हिस्सा नक्शे से 14 फीट अधिक बना था. इसमें 11 पिलर अवैध थे. सात जेसीबी, एक पोकलैंड और एक हैमर मशीन से आठ घंटे में इन पिलरों को तोड़ा गया. शाकिर खान मस्जिद विवाद में प्रमुख पक्षकारों में से एक थे और इस मामले में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे.

मदनी मस्जिद के मुख्य पक्षकार शाकिर के परिजनों ने बताया कि इस कार्रवाई के बाद वे अस्वस्थ हो गए थे. 20 फरवरी को हार्ट अटैक आने के बाद लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिवार का कहना है कि मस्जिद पर हुई बुलडोजर कार्रवाई के बाद से वे गहरे सदमे में थे.

अजय राय ने हाटा नगर स्थित शाकिर के पिता हाजी हामिद अली से भी मुलाकात की. जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पिछली बार जब आया था तो मदनी मस्जिद को सरकार के इशारे पर सभी दस्तावेज होने पर भी गिराया गया. केवल एक भय का माहौल बनाने के लिए मस्जिद पर कारवाई की गई. अजय राय ने कहा कि परिजनों से पता चला कि इनको बहुत प्रताड़ित किया गया.

कहा कि सरकार कुछ नहीं कर पा रही है. रोजगार दे नहीं पा रही, महंगाई और किसानों की कोई बात नहीं हो रही. इन मुद्दों से लोगों को भटकाने के लिए ये कार्रवाइयां हो रही हैं. लेकिन कांग्रेस इनको इस तरह के मनसूबे में कामयाब नहीं होने देगी. आरोप लगाया कि मस्जिद के पक्षकार शाकिर की मौत के मामले में सीधे तौर पर जिम्मेदार सीएम योगी हैं. क्योंकि उन्हीं के इशारे पर यह पूरी कार्यवाई हुई है.

यह भी पढ़ें :कुशीनगर मदनी मस्जिद के सक्रिय पक्षकार शाकिर खान का निधन; बुलडोजर कारवाई के बाद से सदमे में थे - KUSHINAGAR MADANI MASJID

ABOUT THE AUTHOR

...view details