हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में एमएससी इकोनॉमिक्स की टॉपर अंजली को सीएम के हाथों मिला गोल्ड मेडल, परिवार में खुशी का माहौल - MSC ECONOMICS GOLD MEDALIST ANJALI

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय टॉपर बनी गांव दिनोद की अंजली. सीएम के हाथों सम्मान मिलने पर परिवार में खुशी.

MSc Economics Gold Medalist Anjali
सीएम नायब सिंह सैनी के हाथों गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र प्राप्त करती एमएससी इकोनॉमिक्स की टॉपर अंजली (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 19, 2025, 4:55 PM IST

भिवानी : जिले की बेटियों ने खेल के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के दम पर विश्व भर में अलग पहचान बनाने का काम कर रही हैं. इसी फेहरिस्त में अब भिवानी जिले की अंजली का नाम जुड़ गया है. अंजली कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में एमएससी इकोनॉमिक्स में विश्वविद्यालय टॉपर बनी है. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 34 वें दीक्षांत समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हाथों अंजली को गोल्ड मेडल मिला.

कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की एमएससी इकोनॉमिक्स की टॉपर अंजली (Etv Bharat)

बेटी की उपलब्धि पर परिवार को गर्व:गांव दिनोद निवासी ईश्वर सिंह और मैनावंती की पुत्री अंजली को विश्वविद्यालय टॉपर होने पर सीएम के हाथों सम्मानित होने के बाद से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. अंजली के चाचा जगदीश बिबान (जग्गू) ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर बेहद गर्व है. उन्होंने कहा कि बेटियां अपनी मेहनत और लग्न की बदौलत सफलता की हर उड़ान भर रही है, जिसके लिए वे बधाई की पात्र हैं.

सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया:उन्होंने कहा कि बेटियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. बस उसे तराशने और प्रोत्साहन करने की जरूरत है. ऐसे में यह अभिभावकों का फर्ज है कि वे अपनी बेटियों की प्रतिभा को समझें और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें. उन्होंने कहा कि उनकी भतीजी अंजली की उपलब्धि ने ना केवल परिजनों का, बल्कि समस्त ग्रामीणों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. वहीं अंजली ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने पिता ईश्वर सिंह, माता मैनावंती सहित अन्य परिजनों को दिया है. अंजली ने कहा कि उनके परिजनों के उत्साहवर्धन की बदौलत उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है.

ये भी पढ़ेंः

कैथल में मिड डे मिल खाकर बच्चे खुद मांज रहे बर्तन, दो स्कूलों से आई एक जैसी तस्वीरें, बच्चे बोलें-"हम हर दिन करते हैं ऐसा" - KAITHAL STUDENT WASHING UTENSILS

ABOUT THE AUTHOR

...view details