सिरसा:हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. ऐसे में सियासी पार्टियों ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है. वहीं, सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा भी लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. जनता से साथ और आशीर्वाद की मांग कर रही कुमारी सैलजा डबवाली विधानसा के गांवों में पहुंचींय. जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सैलजा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सरकार जनता के विश्वास को संभाल नहीं पाई. वहीं, उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों के खाते में 15-20 लाख रुपये आ गए हैं, मोदी जी झूठ नहीं बोलते आप लोग झूठ बोल रहे होंगे.
'बीजेपी ने की झूठ की राजनीति': कुमारी सैलजा ने कहा कि इतनी सत्ता मिलने के बाद या तो इंसान नरम हो जाता है या अहंकारी, तो सब बीजेपी यहां अहंकारी हो गई. अहंकार में इन्होंने सोचा कि जनता से झूठ बोलेंगे तो जनता सच मान लेगी औऱ ये झूठ पर झूठ बोलते गए. जनता की गलती नहीं है कि उन्होंने बीजेपी के झूठ पर विश्वास किया. जनता ने इसलिए विश्वास किया क्योंकि कांग्रेस ने जनता से कभी झूठ नहीं कहा और जनता को लगता है कि बड़े नेता झूठ नहीं कहते. लेकिन बीजेपी के ऊपर से जनता का विश्वास उठ चुका है और लोकतंत्र में जनता का विश्वास उठना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता ही हमें नेता बनाती है.