हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुमारी सैलजा का PM पर निशाना, बोलीं- 'PM मोदी ने झूठ बोलकर तोड़ा जनता का विश्वास, 25 मई को होगा बदलाव' - Kumari Selja on PM Modi

Kumari Selja on PM Modi: सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने चुनावी रैली की. इस दौरान सैलजा ने बीजेपी पर निशाना साधा औऱ कहा कि बीजेपी ने झूठ की राजनीति की लोगों ने बीजेपी का साथ दिया लेकिन बीजेपी जनता के विश्वास को संभाल नहीं पाई. सैलजा ने कहा कि इस बार बदलाव की लहर है. कांग्रेस को जनसमर्थन मिल रहा है.

Kumari Selja on PM Modi
Kumari Selja on PM Modi (ईटीवी सिरसा)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 13, 2024, 10:19 AM IST

Kumari Selja on PM Modi (ईटीवी सिरसा)

सिरसा:हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. ऐसे में सियासी पार्टियों ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है. वहीं, सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा भी लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. जनता से साथ और आशीर्वाद की मांग कर रही कुमारी सैलजा डबवाली विधानसा के गांवों में पहुंचींय. जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सैलजा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सरकार जनता के विश्वास को संभाल नहीं पाई. वहीं, उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों के खाते में 15-20 लाख रुपये आ गए हैं, मोदी जी झूठ नहीं बोलते आप लोग झूठ बोल रहे होंगे.

'बीजेपी ने की झूठ की राजनीति': कुमारी सैलजा ने कहा कि इतनी सत्ता मिलने के बाद या तो इंसान नरम हो जाता है या अहंकारी, तो सब बीजेपी यहां अहंकारी हो गई. अहंकार में इन्होंने सोचा कि जनता से झूठ बोलेंगे तो जनता सच मान लेगी औऱ ये झूठ पर झूठ बोलते गए. जनता की गलती नहीं है कि उन्होंने बीजेपी के झूठ पर विश्वास किया. जनता ने इसलिए विश्वास किया क्योंकि कांग्रेस ने जनता से कभी झूठ नहीं कहा और जनता को लगता है कि बड़े नेता झूठ नहीं कहते. लेकिन बीजेपी के ऊपर से जनता का विश्वास उठ चुका है और लोकतंत्र में जनता का विश्वास उठना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता ही हमें नेता बनाती है.

बीजेपी पर साधा निशाना: कुमारी शैलजा ने कहा कि आज लोकतंत्र में इसी विश्वास को बहाल करना बहुत जरूरी है. कुमारी शैलजा ने कहा कि संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने भी लोकतंत्र में ताकत जनता को दी थी. ताकि कोई तानाशाह न बन सके. वहीं, कुमारी शैलजा ने कांग्रेस के हक में वोट की अपील करते हुए कहा कि अपने वोट की ताकत पहचानें और किसी भी तरह की शंका अपने मन मे ना रखें. अब कोई भी वोटिंग मशीन से छेड़छाड़ नहीं कर सकता. सुप्रीम कोर्ट ने सख्त हिदायत दे दी है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया का बयान, बोले- 'जेजेपी के साथ मिलकर कांग्रेस नहीं बनाएगी सरकार', बीजेपी पर भी साधा निशाना - lok sabha election

ये भी पढ़ें:हरियाणा में 16-17 मई को दहाड़ेंगे अमित शाह, रोहतक-गुरुग्राम-करनाल में करेंगे चुनावी रैली - Haryana Amit Shah election rally

ABOUT THE AUTHOR

...view details