उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थर्टी फस्ट के जश्न के लिए तैयार कुमाऊं मंडल, कमिश्नर दीपक रावत ने लोगों से की ये अपील - NEW YEAR CELEBRATION

नव वर्ष के जश्न को लेकर तैयारी तेज हैं. वहीं कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने नव वर्ष के जश्न को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं.

Kumaon Commissioner Deepak Rawat
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Photo-Social Media)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 29, 2024, 8:27 AM IST

Updated : Dec 29, 2024, 8:45 AM IST

हल्द्वानी: थर्टी फस्ट के जश्न और नव वर्ष की स्वागत की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. जश्न और नव वर्ष के स्वागत के लिए भारी संख्या में बाहर से पर्यटक कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्र में पहुंच रहे हैं. ऐसे में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को निर्देशित किया. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा है कि पहाड़ों पर ट्रैफिक व्यवस्थाएं सबसे बड़ी चुनौती है. ऐसे में पहाड़ों पर आने वाले सभी पर्यटकों से यातायात के नियमों का पालन करने को कहा है.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा तैयार किए गए रूट मैप के आधार पर ही अपने वाहनों का संचालन करें. उन्होंने कहा कि नैनीताल में सबसे अधिक पार्किंग की समस्या है, ऐसे में शहर की पार्किंग व्यवस्था फुल होने की स्थिति में बाहर के पर्यटकों को शहर में जाने से रोका जाए. इसके अलावा ड्रिंक एंड ड्राइव और रेसिंग ड्राइविंग लेकर पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि शराब के नशे में चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. साथ ही टैक्सी संचालकों को भी निर्देशित किया गया है कि बाहर से आने वाले पर्यटकों से मनमाफिक किराया ना वसूला जाए.

कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को किया निर्देशित (Video-ETV Bharat)

निर्धारित स्थल से ही टैक्सी वाहनों का संचालन करें, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि पहाड़ों पर मौसम खराब होने की संभावना है, ऐसे में जो भी पर्यटक बाहर से आ रहा है सावधानीपूर्वक पहाड़ों पर यात्रा करें.साथ ही जिला और पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया गया कि बरसात से सड़क बंद होने की स्थिति में तुरंत सड़क को खोला जाए. सड़क बंद होने या किसी तरह की कोई समस्या आने पर तुरंत राहत बचाव कार्य किया जाए.

इसके अलावा नगर पालिका और जिला पंचायत को निर्देशित किया गया है कि जगह-जगह ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था की जाए.सभी रिसॉर्ट और होटल संचालकों को भी निर्देशित किया गया है कि जश्न के दौरान मानक और नियमों के अनुसार ही साउंड सिस्टम को बजाए.
पढ़ें-उत्तराखंड में 24 घंटे खुलेंगे होटल-रेस्टोरेंट, नए साल पर फुल नाइट मस्ती करने की परमिशन! आदेश जारी

Last Updated : Dec 29, 2024, 8:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details