कुल्लू:ढालपुर क्षेत्रीय अस्पताल से न्यायिक हिरासत से फरार आरोपी को कुल्लू पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. कुल्लू पुलिस की टीम ने पंजाब के होशियारपुर से चरस तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भगाने में मदद करने वाले एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. कुल्लू पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार न्यायिक हिरासत में उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती आरोपी संदीप कुमार (40 वर्ष), निवासी होशियारपुर पंजाब बीते 5 फरवरी को तड़के अंधेरे का लाभ उठाकर कुल्लू अस्पताल से अपने एक अन्य साथी की मदद से फरार हो गया था. जिसके चलते आरोपी पर एक अन्य अभियोग पुलिस थाना कुल्लू में दर्ज किया गया था. फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया था.