कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई करती और प्रदेश भर में जागरूकता अभियान भी चलाती रहती है. इसके बावजूद नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. कुछ ऐसा ही मामला कुल्लू से सामने आया है. जहां कुल्लू पुलिस ने चरस और अन्य नशीले पदार्थ की तस्करी के दो मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों के कब्जे से नशीले पदार्थ बरामद कर लिए हैं और अब आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला मनाली का है, जहां पुलिस टीम ने अलेऊ में स्कूटी सवार दो लोगों को चेकिंग के लिए रोका. इस दौरान पुलिस को देखकर दोनों युवक घबरा गए. ऐसे में जब पुलिस की टीम ने आरोपियों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 3.32 ग्राम एमडीएमए नशीला पदार्थ बरामद किया गया. पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आगामी कार्रवाई की जा रही है. दोनों की पहचान रंजनीथ और समीर एम के रूप में हुई, जो तिरुवनंतपुरम केरल के रहने वाले हैं.