कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में अग्निकांड का मामला सामने आया, जिसमें एक मकान आग की भेंट चढ़ गया. बंजार के फरयाड़ी गांव में एक मकान जलकर राख हो गया. जिसमें लाखों रुपयों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. अग्निकांड के दौरान गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने मकान में लगी आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की, लेकिन तब तक मकान पूरी तरह से जल चुका था. गनीमत की इस अग्निकांड में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मकान के पूरी तरह से जल जाने के कारण मकान मालिक को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है.
₹8 लाख नुकसान का अनुमान
ग्रामीणों ने अग्निकांड की सूचना प्रशासन को दी गई. जिसके चलते राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का आकलन किया. राजस्व विभाग के मुताबिक अग्निकांड में मकान मालिक को करीब 8 लाख के नुकसान का अनुमान है. मिली जानकारी के अनुसार यह मकान अमरचंद का था. मकान जल जाने के कारण अमरचंद के परिवार के पास रहने को घर नहीं बचा है. कड़कड़ाती ठंड के बीच परिवार बेघर हो गया है. ऐसे में उन्होंने रिश्तेदारों के घर में शरण ले रखी है.