हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू-जयपुर हवाई सेवा शुरू, पहले दिन इतने यात्री पहुंचे भुंतर एयरपोर्ट, टैक्सी से भी कम है किराया - KULLU JAIPUR FLIGHT

जयपुर से भुंतर एयरपोर्ट के लिए हवाई उड़ान सेवा शुरू हो गई है. यात्री हफ्ते में 2 दिन इस सेवा का आनंद ले सकेंगे.

भुंतर एयरपोर्ट
भुंतर एयरपोर्ट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 14, 2024, 3:14 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डा से अब राजस्थान के जयपुर के लिए हवाई उड़ान शुरू हो गई है. आज एक विमान जयपुर 56 यात्रियों को लेकर भुंतर हवाई अड्डे पर पहुंचा. इस खुशी में उड़ान का स्वागत भुंतर हवाई अड्डे पर पानी की बौछारों के साथ किया गया. इसके साथ ही भुंतर से भी 21 यात्री जयपुर के लिए रवाना हुए. यह हवाई उड़ान हफ्ते में 2 दिन होगी. वहीं, इस हवाई उड़ान से अब राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबार को भी काफी फायदा मिलेगा और सैलानियों को काफी कम कीमत में हवाई उड़ान का आनंद भी मिलेगा.

इससे पहले राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर जाने के लिए यात्रियों को अधिकतर टैक्सियों का सहारा लेना पड़ता था और टैक्सी में उन्हें ₹30,000 से अधिक का किराया खर्च करना पड़ता था. अब भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इस हवाई सेवा को शुरू किया है. इस हवाई सेवा के शुरू होने से यात्री जयपुर से कुल्लू और कुल्लू से जयपुर का सफर कम समय और कम पैसों में कर सकेंगे. एक घंटे 55 मिनट की इस फ्लाइट में एलायंस एयर का 71 सीटर जहाज जयपुर हवाई अड्डे से सुबह 8:20 बजे उड़ान भरेगा और सुबह 10:15 बजे लैंड करेगा. 20 मिनट रुकने के बाद 10:35 बजे सुबह वापस उड़ान भरेगा और 12:40 बजे जयपुर पहुंचेगा.

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने फ्लाइट को कुल्लू-जयपुर के लिए हफ्ते में दो दिन सोमवार और बुधवार को चलाने का निर्णय लिया है. भुंतर से देश के दूसरे राज्यों के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होने से कुल्लू-मनाली के साथ राजस्थान के जयपुर में भी पर्यटन कारोबार में बढ़ोतरी होगी. पर्यटन कारोबारियों ने भी इस उड़ान के शुरू होने पर खुशी जताई है. वहीं, केंद्र सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना उड़ान-पांच के तहत कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डे से जम्मू के लिए भी अक्तूबर के अंत तक हवाई उड़ान शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: कुल्लू-जयपुर के लिए शुरू होगी सीधी हवाई उड़ान, टैक्सी से भी कम है किराया - kullu jaipur flight

ABOUT THE AUTHOR

...view details