राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एलएलबी प्रथम वर्ष में अंग्रेजी का अधूरा पेपर देख चकराए छात्र, बोनस अंक देने की मांग - Kota University LLB Exam

LLB First Year Exam, झालावाड़ से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एलएलबी प्रथम वर्ष में अंग्रेजी का अधूरा पेपर देख कर छात्र चकराए. इस मामले में ज्ञापन देकर छात्रों ने बोनस अंक देने की मांग की है.

Jhalawar Government Law College
झालावाड़ राजकीय विधि महाविद्यालय (ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 12, 2024, 6:22 PM IST

झालावाड़: जिले के विधि महाविद्यालय में सोमवार को कोटा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एलएलबी प्रथम वर्ष की परीक्षा में अंग्रेजी का प्रश्न पत्र अधूरा छपा आने से सभी छात्र सकते में आ गए. परीक्षा हॉल में बांटे गए सभी प्रश्न पत्रों में 5 यूनिट के प्रश्न की जगह केवल दो यूनिट के ही प्रश्न छपे थे. ऐसे में परीक्षा के दौरान अधूरा प्रश्न पत्र आने के बाद कुछ देर के लिए परीक्षा हॉल में हंगामा हो गया.

बाद में विधि महाविद्यालय के प्राचार्य ने परीक्षा देने पहुंचे सभी छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा भेजे गए प्रश्न पत्र हल करने की समझाइश की, तब जाकर मामला शांत हुआ. इधर परीक्षा के बाद सभी छात्रों ने मिलकर कोटा विश्वविद्यालय के परीक्षक नियंत्रक को प्राचार्य के माध्यम से एक ज्ञापन सौंप पेपर में बोनस अंक देने की मांग की है.

पढ़ें :ACP पर भड़के मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, कांग्रेस ने भजनलाल सरकार को घेरा, यह है पूरा मामला - Assault With Soldier

मामले में जानकारी देते हुए राजकीय विधि महाविद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार मीणा ने बताया कि कोटा विश्वविद्यालय द्वारा एलएलबी प्रथम वर्ष के 56 विद्यार्थियों के द्वारा सोमवार को अंग्रेजी का पेपर दिया जाना था विश्वविद्यालय द्वारा भेजे गए प्रश्न पत्र में केवल दो यूनिट ही प्रकाशित थी. प्रश्न पत्र में कुल 5 यूनिट के प्रश्नों का प्रकाशन होना था. ऐसे में परीक्षा हॉल में पेपर वितरण करने के बाद इस त्रुटि का पता चला सभी पेपर में यह त्रुटि मिली है, जिसके बाद विश्वविद्यालय के नियंत्रक को मेल के माध्यम से इसकी सूचना भिजवा दी गई है. उन्होंने कहा कि एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्रों ने ज्ञापन देकर पेपर में बोनस अंक देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details