राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा से 2 साल पहले लापता हुई लड़की नेपाल में मिली, पुलिस ने किया दस्तयाब - MINOR GIRL MISSING FROM KOTA

कोटा पुलिस ने दो साल से लापता हुई नाबालिग लड़की को नेपाल से दस्तयाब किया है.

लापता लड़की नेपाल में मिली
लापता लड़की नेपाल में मिली (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2025, 8:54 AM IST

कोटा : शहर के जवाहर नगर थाना इलाके से 2 साल पहले लापता हुई लड़की को कोटा सिटी पुलिस ने दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस को यह लड़की नेपाल में मिली है. इसके लिए पुलिस ने काफी प्रयास किए और कई दिन तक भारत नेपाल बॉर्डर पर ही पुलिस खोजबीन में लगी रही थी.

लड़की पर रखा गया था 10 हजार का इनाम : शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 15 वर्षीय लड़की के गुमशुदगी की रिपोर्ट जवाहर नगर थाने में उसके परिजनों ने 7 फरवरी 2023 को दर्ज करवाई थी. इसमें यह बताया था कि लड़की 6 फरवरी 2023 को स्कूल गई, लेकिन वापस नहीं लौटी. इस पर पुलिस ने काफी तलाश किया, लेकिन लड़की का कोई सुराग नहीं लगा.

इसे भी पढ़ें.8 साल की उम्र में गायब हुआ बच्चा 'साहब' बनकर लौटा, परिजन भी रह गए हैरान

इस मामले में मानव तस्कर विरोधी यूनिट की इंचार्ज बबीता चौधरी भी लगातार खोजबीन का काम कर रहीं थी. लापता लड़की पर पहले दो और फिर पांच और बाद में 10 हजार रुपए का इनाम भी सिटी पुलिस ने रखा था, लेकिन तब भी कुछ हाथ नहीं लगा. जनवरी महीने में ही इस लड़की के संबंध में दोबारा से पड़ताल शुरू की गई, जिसमें सामने आया कि यह लड़की फरवरी-मार्च 2023 में ही बिहार के रास्ते नेपाल चली गई. यह भी सामने आया है कि लड़की नेपाल के धरान इलाके में है.

ऐसे किया दस्तयाब : लड़की के भारत-नेपाल इंटरनेशनल बॉर्डर के आसपास कस्बे के बाजारों में आने की सूचना भी मिली. इसपर काम करती हुई पुलिस टीम भारत के जोगबनी रेलवे स्टेशन के आसपास पहुंची, जहां लड़की भारत नेपाल इंटरनेशनल बॉर्डर पर स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर मिली. पुलिस ने लड़की को दस्तयाब कर लिया है. एसपी डॉ. दुहन का कहना है कि लड़की की काउंसलिंग करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details